निर्देश: केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाएं लाभार्थियों तक पहुंचाएं
स्मार्ट सिटी मिशन के संचालक कुणाल कुमार ने दिए निर्देश
Bhaskar Hindi
Update: 2023-11-11 11:21 GMT
डिजिटल डेस्क, गोंदिया। केंद्र सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं का लाभ लाभार्थियों तक तय समय पर पहुंच सके यह सुनिश्चित करने के उद्देश्य से ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ नामक देशव्यापी अभियान केंद्र सरकार की ओर से चलाया जा रहा है। 15 नवंबर 2023 से 26 जनवरी 2024 तक की अवधि में सारे देश में चित्ररथों के माध्यम से केंद्र सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं के विषय में जनजागृति की जाएगी। केंद्र सरकार के इस अभियान के माध्यम से महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ लाभार्थियों तक पहुंचाएं यह निर्देश स्मार्ट सिटी मिशन के सहसचिव तथा संचालक कुणाल कुमार ने दिए हैं। वे विकसित भारत संकल्प यात्रा अभियान के गोंदिया एवं गडचिरोली जिले के प्रभारी भी हैं। वे जिलाधिकारी कार्यालय के नियोजन सभागृह में आयोजित समीक्षा बैठक में उपस्थितों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि नवंबर माह के अंतिम सप्ताह में गोंदिया जिले में चित्ररथ के माध्यम से 547 ग्राम पंचायतों में फ्लैगशिप योजनाओं की जानकारी लाभार्थियों तक पहुंचाने का नियोजन किया गया है। बैठक में जिलाधिकारी चिन्मय गोतमारे, जिप के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनिल पाटील एवं सभी विभागों के प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे।