भंडारा: बिजली विभाग के अस्थायी कर्मचारियों ने शुरू किया कामबंद आंदोलन, वेतनवृद्धि की मांग

  • तीनों कंपनी के कर्मियों को 30 प्रतिशत वेतनवृद्धि देने की मांग
  • अस्थायी कर्मचारियों ने शुरू किया कामबंद आंदोलन

Bhaskar Hindi
Update: 2024-03-06 12:51 GMT

डिजिटल डेस्क, भंडारा. बिजली विभाग के अस्थायी कर्मचारियों ने मंगलवार 5 मार्च से विद्युत विभाग के मुख्य कार्यालय के सामने कामबंद आंदोलन शुरू किया है। अस्थायी कर्मचारियों ने मुख्य वेतन में बेसीक व भत्ता 1 मार्च 2023 से 30 प्रतिशत वृध्दी के साथ देने व अन्य मांगे की है। पिछले चार दिनों से विद्युत विभाग के अस्थायी कर्मचारी महाराष्ट्र राज्य विद्युत वितरण कार्यालय के सामने आंदोलन कर रहे है। अब कर्मचारियों ने कामबंद आंदोलन शुरू किया है। वेतन वृध्दी के साथ साथ ही कर्मचारियों ने मनोज रानडे समिति की सिफारश पर अमल करने, 60 वर्ष तक के अस्थायी कर्मचारियों को रोजगार की सुरक्षा देने, तीनों विद्युत कंपनी के मंजूर रिक्त पद पर सभी अस्थायी कर्मचारियों को कायम रुप से शामिल करने, सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के अनुसार सामन कानून लागु करने, सेवारत कर्मचारी की कार्य करते समय मृत्यु होने पर 15 लाख रुपए मदद घोषित करने आदि मांग की गई है। इस आंदोलन में अस्थायी कर्मचारी राकेश काटगाये, कैलास बडवाईक, नितिन निमजे, कुणाल कनोज, राहुल सोनवाने, सुरज वैद्य, कैलास जांभुलकर, तेजु मुंगलमारे, अंकित दुबे, सुनिल आंबिलडुके, प्रज्योत उके, सत्यम मेश्राम, अमन झाडे, प्रज्ञा झलके, आकांश मुटकुरे, दिपाली तिजारे, कल्याणी बोरकर, कमलेश मारबते आदि शामिल हुए।

लिखित आश्वासन के बाद राकांपा नेता ने खत्म किया अनशन

उधर राष्ट्रवादी कांग्रेस (शरद पवार गुट) के भंडारा - पवनी विधानसभा अध्यक्ष अजय मेश्राम ने विद्युत उपभोक्ता तथा किसानों से जु़ड़ी मांगों को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय के सामने अनशन शुरू किया था। अंतता महावितरण कंपनी के पदाधिकारियों ने आंदोलनस्थल पर पहुंचकर सभी मांग पूर्ण करने का लिखित आश्वासन देकर आंदोलन खत्म करवाया। महावितरण विभाग के व्दारा विद्युत बिल बकाया होनेवालों को बिल भरने के लिए अवधि दी जाए, प्री - पेड मीटर के संदर्भ में बुनियादी सुविधा दिए बिना न लगाए, प्री - पेड मीटर लगाने के संदर्भ में सक्ती न करके इच्छा के अनुसार करे तथा किसानों को 24 घंटे विद्युत आपूर्ति की जाए, इन मांगों की पूर्तता के लिए राष्ट्रवादी कांग्रेस (शरद पवार गुट) के भंडारा - पवनी विधानसभा अध्यक्ष अजय मेश्राम ने गुरूवार 29 फरवरी से अनशन शुरू किया था। इस अनशन को जिले के विविध संगठनाओं के नेता, पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने भेट देकर अपना समर्थन दर्शाया। इसके बाद विद्युत विभाग के अधिकारियों ने आंदोलन स्थल पर पहुंचकर मांग के संदर्भ में चर्चा की। अंतता मंगलवार 5 मार्च 2024 को अनशनकर्ता अजय मेश्राम के मांगों को वरिष्ठ स्तर पर संज्ञान लेकर मांग मंजूर किए गए। इस समय महावितरण कंपनी के वरिष्ठ अभियंता गिरी, जयस्वाल, भुसारी ने निंबूपानी पिलाकर अनशन छुडाया गया। इस समय राष्ट्रवादी कांग्रेस के जिला महासचिव दिलीप सोनुले, जिला अध्यक्ष किरण अतकरी, जिला उपाध्यक्ष मधुकर भोपे, जिला सचिव राजा खान, भंडारा शहर अध्यक्ष मधुकर चौधरी, सुखराम अतकरी, नरहरी वरकडे, कुणाल पवार, श्याम कांबले, ईश्वर कलंबे, गौरव पडोले, घनश्याम वंजारी, राकेश हटवार, कृष्णा आगासे, चंद्रशेखर खोब्रागडे, जिला महिला अध्यक्ष अनिता गजभिये, शहर अध्यक्ष शाहीना खान, नीलिमा रामटेके, रूपाली साखरकर, योगिता सुर्यवंशी समेत अधिक संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।


Tags:    

Similar News