गोंदिया: 110 पदों की भर्ती प्रक्रिया में होगा तकनीक का प्रयोग, 8 हजार उम्मीदवारों के आवेदन

  • पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू की जा रही है
  • शारीरिक जांच 19 जून से 4 जुलाई की अवधि में की जाएगी

Bhaskar Hindi
Update: 2024-06-18 13:52 GMT

डिजिटल डेस्क, गोंदिया। पुलिस दल में पुलिस कान्स्टेबल भर्ती 2022-23 (प्रत्यक्ष भर्ती प्रक्रिया 2024) के तहत 110 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू की जा रही है। जिसके लिए शारीरिक जांच 19 जून से 4 जुलाई की अवधि में की जाएगी। यह भर्ती प्रक्रिया कारंजा स्थित पुलिस मुख्यालय मैदान में होगी। यह जानकारी पुलिस अधीक्षक निखिल पिंगले ने 17 जून को आयोजित पत्र परिषद में दी। गोंदिया जिले में पुलिस कान्स्टेबल पद की भर्ती के लिए 8 हजार 24 उम्मीदवारों ने आवेदन प्रस्तुत किए हैं। जिनमें से 2300 महिलाएं हैं। जिनकी शारीरिक जांच परीक्षण 19 जून से 4 जुलाई की अवधि में की जाएगी। पुलिस सिपाही पद की भर्ती के लिए प्रतिदिन लगभग 300 उम्मीदवारों की शारीरिक जांच की जाएगी। सभी उम्मीदवारों को मैदानी जांच परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र महाआयटी विभाग के माध्यम से ऑनलाइन पद्धति से डाउनलोड कर उपलब्ध करा दिए गए हैं। जिसे उम्मीदवार https://policerecruitment2024.mahait.org वेबसाइट से डाउनलोड कर ले सकते हैं ।

परीक्षा की तिथि के अनुसार आवश्यक दस्तावेजों के साथ पुलिस मुख्यालय मैदान पर उपस्थित रहने का आव्हान पुलिस अधीक्षक ने किया है। भर्ती प्रक्रिया में अत्याधुनिक तकनीक का उपयोग कर पूरी तरह से पारदर्शक पद्धति से होगी। जिसमें उम्मीदवार के सीने, ऊंचाई की जांच के लिए पीएसटी का उपयोग किया जाएगा। साथ ही उम्मीदवार की 1600 मीटर दौड़ (पुरुष), 800 मीटर दौड़ (महिला), 100 मीटर दौड़ (पुरुष एवं महिला) की जांच के लिए आरएफआईडी बेस्ड टेक्नोलॉजी का उपयोग किया जाएगा। इसके साथ ही गोला फेंक जांच के लिए प्रिस्म टेक्नोलॉजी का उपयोग किया जाएगा। मैदान जांच में उत्तीर्ण होकर लिखित परीक्षा के लिए पात्र उम्मीदवारों की बायोमेट्रिक पद्धति से उपस्थिति लेकर पड़ताल की जाएगी। अगर बारिश होने पर मैदानी जांच नहीं हो सकी तो उन्हें अगली तारीख दी जाएगी।

साथ ही कुछ उम्मीदवारों को अलग-अलग पदों के लिए एक से अधिक स्थान एवं एक ही दिन मैदान जांच के लिए उपस्थित रहने की सूचना प्राप्त होगी तो उम्मीदवार को दूसरी तारीख दी जाएगी।

अनुचित मार्ग का उपयोग न करें

निखिल पिंगले, पुलिस अधीक्षक के मुताबिक भर्ती प्रक्रिया में उम्मीदवार किसी भी अनुचित मार्ग का उपयोग न करें। ऐसा करते पाए जाने पर उसकी उम्मीदवारी तत्काल रद्द कर नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उम्मीदवार किसी भी प्रकार के प्रलोभन में न पड़ें। यदि कोई ऐसा करता है तो उसकी सूचना पुलिस अधीक्षक कार्यालय गोंदिया में दें। साथ ही उपविभागीय पुलिस अधिकारी कार्यालय, पुलिस स्टेशन, उप पुलिस स्टेशन, पुलिस मदद केंद्र में जानकारी दें।




Tags:    

Similar News