गोंदिया: बीमारी से त्रस्त होकर कुएं में कूदा, दमकल विभाग ने कुएं से निकालकर बचाई जान

  • फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली
  • ट्रेन की चपेट में आने से वृद्ध की मौत
  • पानी के विवाद में फावड़े से हमला

Bhaskar Hindi
Update: 2024-02-23 13:21 GMT

डिजिटल डेस्क, गोंदिया. काफी दिनों से बीमारी से त्रस्त होकर स्थानीय सिंधी कॉलोनी निवासी नानकदास मनूजा (52) ने 22 फरवरी को सुबह 8 बजे के दौरान सब्जी मंडी स्थित शीतला माता मंदिर के सामने नगर परिषद के सार्वजनिक कुएं में कूदकर आत्महत्या का प्रयास किया। इससे परिसर में खलबली मच गई। हादसे की जानकारी पूर्व पार्षद पंकज एवं कल्लू यादव को मिलते ही उन्होंने तत्काल अग्निशमन विभाग को घटना की जानकारी दी। अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों ने उसे सुरक्षित बाहर निकाला। बाद में उसे एम्बुलेंस से उपचार के लिए केटीएस जिला अस्पताल भेजा गया। परिसर के नागरिकों ने पूर्व पार्षद पंकज यादव से इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ती न हो सके इसके लिए नप के सार्वजनिक कुएं की सफाई करवाकर उसके ऊपर जाली लगवाने का आग्रह किया। यादव बंधुओं एवं नागरिकों की सतर्कता के चलते कुएं में कूदे व्यक्ति की जान बच गयी।

फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली

उधर गोरेगांव थानांतर्गत मुरदोली निवासी श्यामराव दामाजी मरसकोल्हे (40) ने अपने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। यह घटना 21 फरवरी को घटी। फरियादी संदीप आनंदराव मरसकोल्हे (24) की रिपोर्ट पर गोरेगांव पुलिस ने आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज किया है। मामले की जांच सहायक फौजदार शहारे कर रहे हैं।

ट्रेन की चपेट में आने से वृद्ध की मौत

वहीं सालेकसा थानांतर्गत ग्राम धानोली निवासी गोरेलाल भोलारामजी कटरे (65) अपनी बकरीयों को चराने के लिए धानोली रेलवे स्टेशन परिसर में गया था। इस दौरान ट्रेन की आवाज नहीं आने के कारण वह ट्रेन की चपेट में आ गया जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। यह घटना 21 फरवरी को घटी। फरियादी राजकिशोर गोरेलाल कटरे (35) की रिपोर्ट पर सालेकसा पुलिस ने आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज किया है। मामले की जांच पुलिस नायक दिलीप निमजे कर रहे हैं।

पानी के विवाद में फावड़े से हमला

उधर डुग्गीपार थानांतर्गत ग्राम खाडीपार निवासी फरियादी विजय देवाजी बोरकर (45) के साथ आरोपी ने नहर का पानी क्यों ले रहा है इस बात को लेकर विवाद कर उसके साथ धक्का –मुक्की किया। इतना ही नहीं तो आरोपी ने उसके मस्तक पर फावड़े से प्रहार कर दिया। जिसमें वह जख्मी हो गया। जानकारी के अनुसार फरियादी चुलबंद नहर की पार तोड़कर अपने खेत में पानी ले रहा था। जिसे आरोपी ने बंद कर दिया। इसी बात को लेकर दोनो में विवाद हुआ और आरोपी ने उस पर प्रहार कर दिया। यह घटना 20 फरवरी को घटी। फरियादी की रिपोर्ट पर डुग्गीपार पुलिस ने भादंवि की धारा 324 के तहत मामला दर्ज किया है। मामले की जांच पुलिस हवलदार इस्कापे कर रहे हैं। 

Tags:    

Similar News