गोंदिया: ब्लड बैंक में केवल सात दिन का स्टॉक, रक्तदान शिविर न होने के कारण समस्या

  • सात दिन का स्टॉक बचा
  • ब्लड बैंक में खून की कमी
  • रक्तदान शिविर नहीं लगा

Bhaskar Hindi
Update: 2024-05-29 11:17 GMT

डिजिटल डेस्क, गोंदिया. शहर के बाई गंगाबाई महिला अस्पताल के परिसर में जिले का एकमात्र शासकीय ब्लड बैंक है। लेकिन यह ब्लड बैंक इन दिनों रक्त की कमी से जूझ रहा हंै। इस ब्लड बैंक में 500 यूनिट रक्त संकलन की क्षमता है। लेकिन मंगलवार, 28 मई को ब्लड बैंक में केवल 122 यूनिट रक्त संग्रहण था। जो बमुश्किल एक सप्ताह तक ही मरीजों की मांग को पूरा कर सकता है। ब्लड बैंक के कर्मचारियों द्वारा उपलब्ध कराई गई जानकारी के अनुसार 29 मई को ब्लड बैंक में टेस्टेड एवं अनटेस्टेड रक्त यूनिट मिलाकर कुल 122 यूनिट रक्त उपलब्ध था। जिसमें ए-पॉजिटिव, बी-पाॅजिटिव, ओ-पॉजिटिव एवं एबी-पॉजिटिव ब्लड ग्रुप के रक्त का समोवश था। निगेटिव ब्लड ग्रुप के रक्त संग्रहण की यदि बात करें तो ब्लड बैंक में ए-निगेटिव ग्रुप का एक, बी-निगेटिव ग्रुप के दो, ओ-निगेटिव ग्रुप का एक एवं एबी-निगेटिव ग्रुप का एक यूनिट रक्त ही स्टॉक में है। ब्लड बैंक कर्मचारियों ने बताया कि इन दिनों शहर के प्राइवेट ब्लड बैंक में भी स्टॉक नहीं होने के कारण यहीं से रक्त की मांग पूर्ण की जाती है।

सबसे अधिक मांग ए-पॉजिटिव एवं ओ-पॉजिटिव ग्रुप के रक्त की होती है। शासकीय ब्लड बैंक में प्रतिदिन 20 से 30 यूनिट के बीच रक्त की मांग होने की बात बताई। गौरतलब है कि गर्भवती माता, सिकलसेल के मरीज, थैलिसिमया के मरीज के अलावा बीपीएल मरीजों के अलावा वरिष्ठ नागरिकों को भी नि:शुल्क रक्त उपलब्ध कराया जाता है। लेकिन इन दिनों जिले का एकमात्र यह शासकीय ब्लड बैंक स्वयं ही रक्त की कमी से जूझ रहा हे। यदि जल्द ही रक्तदान शिविरों के माध्यम से यदि रक्त ब्लड बैंक को उपलब्ध नहीं हुआ तो समस्या गंभीर हो सकती है। यह भी पता चला है कि ब्लड बैंक में कॉन्सिलर का पद खाली है, जो रक्तदान शिविरों का आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है और स्टॉक को बनाए रखने की जिम्मेदारी निभाता है। इस पद के रिक्त रहने से भी ब्लड बैंक में रक्त संग्रहण में परेशानी निर्माण हो रही है।

कमी अवश्य है लेकिन प्रयास जारी है

डाॅ. कुसुमाकर घोरपडे, डीन, शासकीय मेडिकल कॉलेज के मुताबिक ब्लड बैंक में रक्त की कमी जरूर है, लेकिन इसके लिए रक्त संकलन के लिए प्रयास किए जा रहे है। जल्द ही कॉन्सिलर की भी नियुक्ति की जाएगी।


Tags:    

Similar News