कभी नक्सली रही लड़की ने पास की 12वीं की परीक्षा, पुलिस में भर्ती होने का सपना
- 19 वर्षीय आदिवासी लड़की ने 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा पास कर ली
- बोर्ड की परीक्षा 45.83 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण
- आदिवासी आवासीय विद्यालय में नामांकन हुआ था
एजेंसी, गोंदिया। कभी नक्सल दस्ते की सदस्य रही महाराष्ट्र के गोंदिया जिले की19 वर्षीय आदिवासी लड़की ने 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा पास कर लीहै और पुलिस बल में शामिल होने की इच्छुक है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि राजुला रवेलसिंह हिदामी ने राज्य बोर्ड की परीक्षा 45.83 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण की है। राज्य बोर्ड ने परीक्षा के नतीजे इस हफ्ते की शुरुआत में घोषित किए गए थे। अधिकारी ने बताया कि राजुला को 2016-17 में नक्सलियों ने उस समय अगवा कर लिया था जब वह अपने गांव के पास मवेशी चरा रही थी और जबरन कुरखेड़ा कोरची देवरी (केकेडी) दलम (दल) में शामिल कर लिया गया था। उन्होंने बताया कि उसे हथियारों का प्रशिक्षण दिया गया था और पुलिस के खिलाफ हिंसा की एक घटना में भी वह कथित रूप से शामिल थी। अधिकारी ने बताया कि पुलिस की खुफिया शाखा को सूचना मिली कि वह प्रतिबंधित संगठन को छोड़ना चाहती है, जिसके बाद पुलिस ने 2018 में उसे भागने में मदद की।
राजुला ने तत्कालीन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप अठोले के सामने आत्मसमर्पण कर दिया था। उन्होंने बताया कि उसकी कम उम्र को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों ने उससे बात की और उसे समाज की मुख्यधारा में शामिल होने के लिए राजी किया। अठोले उसके संरक्षक बने और आदिवासी विकास परियोजना अधिकारी जितेंद्र चौधरी की मदद से एक आदिवासी आवासीय विद्यालय में उनके नामांकन में मदद की गई। अठोले अब औरंगाबाद में भ्रष्टाचार रोधी ब्यूरो के पुलिस अधीक्षक हैं।