गोंदिया: सुबह की ट्रेन शाम और शाम की ट्रेन रात को पहुंच रही, यात्री ट्रेनों की गति रही काफी धीमी
- मालगाड़ियों को पास करने का चक्कर
- यात्री ट्रेनों की गति काफी धीमी हुई
डिजिटल डेस्क, गोंदिया. मालगाड़ियों को पास करने के चक्कर में यात्री ट्रेनों की गति काफी धीमी हो गई है। सुबह की ट्रेन शाम को और शाम की ट्रेन रात को गोंदिया स्टेशन में पहुंच रही है। तिरोड़ा और आमगांव रेलवे स्टेशनों के बीच ट्रेनें पटरियों पर रेंग रही हैं। जिस कारण यात्रियों में रेलवे प्रशासन के प्रति नाराजी है। नागपुर से अपने समय पर दोपहर 3.30 बजे छूटनेवाली कोल्हापुर-गोंदिया एक्सप्रेस का गोंदिया में आने का समय शाम 6 बजे का है। लेकिन यह ट्रेन प्रतिदिन ही तिरोड़ा-गोंदिया के बीच पटरियों पर रेंगते दिखाई दे रही हैं।
23 मई को भी यह ट्रेन शाम 7.30 बजे के आसपास गोंदिया स्टेशन पहुंची। गाड़ी संख्या 12129 आजाद हिंद एक्सप्रेस ने तो हद ही पार कर दी है। इस ट्रेन का गोंदिया स्टेशन आने का समय सुबह 11.53 बजे का है। लेकिन यह ट्रेन 23 मई को शाम 7.25 बजे के आसपास गोंदिया पहुंची। जबकि गाड़ी संख्या 08744 एनएससी बोस इतवारी-गोंदिया मेमु ट्रेन का गोंदिया आगमन का समय शाम 5.30 का है। लेकिन यह ट्रेन शाम 7.15 बजे गोंदिया स्टेशन पहुंची।
बताया गया है इस ट्रेन ने 23 मई को गंगाझरी से गोंदिया तक 15 किमी के सफर के लिए 1 घंटे का समय लगा दिया। सिर्फ यही ट्रेनें नहीं, अधिकांश ट्रेनें अपने निर्धारित समय से कई घंटे देरी से चल रही हैं। जिसकी वजह से यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
पहले से ही गर्मी के दिन होने से यात्री मोबाइल के जरीये ट्रेन का लोकेशन देख स्टेशन में पहुंच जाते हैं। लेकिन कभी आमगांव से गोंदिया तो कभी तिरोड़ा से गोंदिया आने के लिए ट्रेन को 1 से ड़ेढ घंटे का समय लग जाता है। ऐसे में भीषण गर्मी के दिनों में यात्री ट्रेनों की राह तकते रहते हैं। यात्रियों में रोष तो तब निर्माण होता है जब यात्री ट्रेनों को आउटरों पर रोककर मालगाड़ियों को पास कराया जाता है।