गोंदिया: बूंदों से पारा लुढ़का, गोंदिया सहित कुछ अन्य स्थानों पर हुई हल्की बारिश हुई
- भंडारा में मौसम विभाग ने जिले में 6 जून यलो अलर्ट
- गोंदिया सहित कुछ अन्य स्थानों पर हुई हल्की बारिश हुई
डिजिटल डेस्क, गोंदिया. 2 जून की रात आमगांव, गोंदिया सहित कुछ अन्य स्थानों पर हल्की बारिश हुई। जिससे कुछ देर के लिए आम नागरिकों को राहत मिली, लेकिन बारिश बंद होते ही उमस भरी गर्मी ने नागरिकों को परेशान कर रख दिया। पिछले कुछ दिनों से गर्मी का पारा जो 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था, उसमें 3 जून को गिरावट दर्ज की गई। सोमवार को गोंदिया जिले का अधिकतम तापमान 40.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विज्ञान विभाग के नागपुर प्रादेशिक केंद्र ने अगले 5 दिनों के लिए मौसम का जो पूर्वानुमान एवं चेतावनी जारी की है, उसके अनुसार अब लोगों को गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है। विभाग के अनुसार 3 से 6 जून तक जिले में कुछ स्थानों पर हल्की से हल्की बारिश होने की संभावना है। जबकि अगले चार दिनों तक प्रतिदिन एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की चेतावनी भी दी गई है।
बादलों का डेरा, 6 तक यलो अलर्ट
भंडारा में मौसम विभाग ने जिले में 6 जून यलो अलर्ट घोषित किया है। जिसके अनुसार कुछ स्थानों पर बारिश की संभावना जताई है। 2 जून को कुछ स्थानों पर बारिश की हल्की फुहारे बरसीं। 3 जून को पूरा दिन तापमान अधिकतम 43 डिग्री सेल्सियस तक बना रहा। शाम होते ही ठंडी हवाएं चलने लगीं। 6 जून तक जिले में कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ बारिश की संभावना है। वहीं किसान भी खेती कार्य में जुटे हुए हैं। अच्छी बारिश की संभावना है।