गोंदिया: गुदमा-आमगांव स्टेशन के बीच गर्डर लॉचिंग के कारण कई ट्रेनें करने पड़ी रद्द

  • गुदमा-आमगांव स्टेशन के बीच गर्डर लॉचिंग
  • नेताजी सुभाषचंद्र बोस इतवारी-बिलासपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस रद्द रहेगी

Bhaskar Hindi
Update: 2024-02-15 11:25 GMT

डिजिटल डेस्क, गोंदिया. रेलवे प्रशासन द्वारा अधोसंरचना विकास व संरक्षा संबंधी कार्यों को शीघ्र पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है। इसी संबंध में अधोसंरचना विकास व संरक्षित सड़क यातायात के लिए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के नागपुर मंडल के अंतर्गत गुदमा-आमगांव स्टेशनों के मध्य स्थित समपार संख्या 499 में तीसरी लाइन से संबंधित कार्य हेतु ब्लॉक लेकर गर्डर लांचिंग का कार्य किया जाएगा। इस कार्य के फलस्वरूप कुछ यात्री गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा।

यह गाड़ियों का टाइम टेबल बिगड़ा

जिसमें 24 फरवरी तथा 6 मार्च 2024 को गाड़ी संख्या 08741/08742 दुर्ग-गोंदिया-दुर्ग मेमू स्पेशल, गाड़ी संख्या 08743/08744 गोंदिया-नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी-गोंदिया मेमू स्पेशल, गाड़ी संख्या 08711/08712 डोंगरगढ़-गोंदिया-डोंगरगढ़ गोंदिया मेमू स्पेशल, गाड़ी संख्या 08713/08716 गोंदिया-नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी-गोंदिया मेमू स्पेशल, बिलासपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12855 बिलासपुर-नेताजी सुभाषचंद्र बोस इतवारी इंटरसिटी एक्सप्रेस रद्द रहेंगी।

एक्सप्रेस रद्द रहेगी, नेताजी सुभाषचंद्र बोस इतवारी-बिलासपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस रद्द रहेगी

जब्कि 25 फरवरी तथा 7 मार्च 2024 को नेताजी सुभाषचंद्र बोस इतवारी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12856 नेताजी सुभाषचंद्र बोस इतवारी-बिलासपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 5 मार्च 2024 को टाटानगर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18109 टाटानगर- नेताजी सुभाषचंद्र बोस इतवारी एक्सप्रेस एवं 7 मार्च 2024 को नेताजी सुभाषचंद्र बोस इतवारी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18110 नेताजी सुभाषचंद्र बोस इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग के बदले नैनपुर-जबलपुर-कटनी होकर बरौनी जाएगी

इसके अलावा 24 फरवरी तथा 6 मार्च 2024 को गोंदिया से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग के बदले नैनपुर-जबलपुर-कटनी होकर बरौनी जाएगी। वहीं 24 फरवरी तथा 7 मार्च 2024 को गाड़ी संख्या 12069/12070 रायगढ़-गोंदिया-रायगढ़ एक्सप्रेस दुर्ग में समाप्त व दुर्ग से ही प्रारंभ होगी अर्थात यह गाड़ी दुर्ग व गोंदिया के बीच रद्द रहेंगी।








Tags:    

Similar News