गोंदिया: जिला परिषद कार्यालय में गटकी जा रही शराब, खाली बोतलें वहीं छोड़ रहे लोग

  • शराब के शौकीनों की वजह से चर्चा में कार्यालय
  • शराब की खाली बोतलें वहीं छोड़ रहे

Bhaskar Hindi
Update: 2024-06-13 12:39 GMT

डिजिटल डेस्क, गोंदिया, शुभम ढोमणे| गोंदिया की जिला परिषद किसी न किसी मुद्दे को लेकर चर्चाओं में रहती है। लेकिन अब यह जिला परिषद शराब के शौकीनों की वजह से एक बार फिर चर्चाओं में है। दरअसल जिला परिषद की दूसरी मंजिल में स्थित शौचालय की खिड़की पर शराब की खाली बोतलें पड़ी हुई हैं। खिड़की में रखी गई खाली बोतलें यही बयां कर रही हैं कि अब जिला परिषद भी शराब शौकीनों का अड्डा बन गई है। अब सवाल यह निर्माण हो रहा है कि कहीं यहां कार्यरत कर्मचारियों ने तो शराब गटककर खाली बोतलों को खिड़कियों पर नहीं रखा है? गौरतलब है कि गोंदिया जिला परिषद का लाखों रुपयों की लागत से नवीनीकरण किया जा रहा है।

बाहर से देखने पर जिला परिषद की इमारत इतनी सुंदर दिखती है कि लोग सहज ही इसकी ओर आकर्षित हो रहे हैं। लेकिन अगर इमारत के अंदर प्रवेश किया जाए तो ‘दूर के ढोल सुहावने’ वाली कहावत सच साबित हो जाएगी। जगह-जगह पीकदान, कूड़ा कचरा पड़ा हुआ नजर आता है। अनेक बंद पड़े कमरों के दरवाजे पीक से भरे हुए हैं।

एक ओर जिला परिषद के तमाम वरिष्ठ अधिकारी स्वच्छता का संदेश देते हैं और स्वयं भी हाथ में झाडू पकड़कर स्वच्छता अभियान चलाते हैं। लेकिन दूसरी ओर इस तरह का दृश्य नजर आना अपने ही आप में गंभीर मुद्दा है। लेकिन अब तो जिला परिषद शराब शौकीनों का भी अड्डा बन गई है।

पता करने का प्रयास करेंगे

जी.आर. खामकर, उपमुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिप के मुताबिक फिलहाल जिला परिषद इमारत में सुधारकार्य चल रहा है। जिसमें अनेक मजदूर कार्य कर रहे हैं। ऐसे में शायद किसी ने इस तरह की हरकत की होगी। लेकिन फिर भी यह विषय जांच के योग्य है। दोषी का पता कर कार्रवाई करेंगे।



Tags:    

Similar News