अंदेशा: अंतिम संस्कार होने ही वाला था मौके पर पहुंच गई पुलिस, करवाया पोस्टमार्टम
- किसी ने मृतक के गले में निशान देखकर सूचना पुलिस को सूचना दे दी
- घर में मृत अवस्था में मिला था
- अर्जुनी मोरगांव तहसील के ग्राम इसापुर की घटना
डिजिटल डेस्क, अर्जुनी मोर (गोंदिया)। मृतक के शव को अंतिम संस्कार के लिए ले जाने की तैयारी कर रहे परिवारजनों को उस समय गहरा झटका लगा, जब ऐन मौके पर पुलिस ने वहां पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया और उसे पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। यह घटना 12 जून को अर्जुनी मोरगांव तहसील के ग्राम इसापुर में घटित हुई। घटना को लेकर गांव में तरह-तरह की चर्चाएं चलने लगीं। प्राप्त जानकारी के अनुसार इसापुर निवासी मेघशाम कुंडलिक भावे (44) 12 जून को सुबह 6 बजे के दौरान अपने घर में ही मृत अवस्था में दिखाई पड़ा। जिसके बाद परिजनों ने उसके अंतिम संस्कार के लिए रिश्तेदारों को बुलवाया।
दोपहर 12 बजे के दौरान अंतिम संस्कार की क्रिया करने के लिए उसके पार्थिव शरीर को स्नान करना शुरू ही किया था कि इतने में ही किसी ने मृतक के गले में निशान देखकर इसकी सूचना पुलिस को दे दी। मृतक के शरीर पर गला घोंटे जाने जैसा निशान दिखाई पड़ रहा था। घटना की जानकारी मिलते ही अर्जुनी मोरगांव के पुलिस निरीक्षक विजयानंद पाटील ने स्टाफ के साथ तत्काल घटना स्थल पर पहुंचकर शव का पंचनामा किया। मृतक के शरीर को पोस्टमार्टम के लिए अर्जुनी मोरगांव के ग्रामीण अस्पताल में रवाना कर दिया। इस घटना से कुछ देर के लिए सनसनी फैल गई।
पिता से पूछताछ, पत्नी को किया गिरफ्तार : पता चला है कि मृतक की पत्नी वैशाली, दो माह पूर्व ही घर में रहने आई वैशाली की बहन की बेटी मयूरी महेंद्र दुनेदार (15) व मृतक के पिता कुंडलिक भावे को पुलिस ने घटना के संबंध में पूछताछ करने के लिए पुलिस स्टेशन में बुलवाया । कड़ाई से पूछताछ के बाद पुलिस ने मृतक की पत्नी वैशाली भावे को गिरफ्तार कर लिया है। जांच के बाद अनेक तथ्य सामने आने की संभावना जताई जा रही है। बहरहाल पोस्टमार्टम के बाद शाम 7 बजे के दौरान मृतक का अंतिम संस्कार किए जाने की जानकारी मिली है।