बाल-बाल बचे पति-पत्नी, चलते स्कूटर में लगी आग

  • बाल-बाल बचे
  • पति-पत्नी की जान बची
  • स्कूटर में लगी आग

Bhaskar Hindi
Update: 2023-07-21 13:36 GMT

डिजिटल डेस्क, तिरोड़ा (गोंदिया). जिला परिषद शाला विहिरगांव में कार्यरत शिक्षिका अपने पति के साथ टीवीएस जूपिटर स्कूटर से गुरुवार,20 जुलाई को सुबह 10 बजे के दौरान शाला की ओर से जाते समय बीच रास्ते में अचानक स्कूटर से धुआं निकलने लगा और थोड़ी देर में पूरा स्कूटर धूं-धूं कर जलकर खाक हो गया। इस घटना में स्कूटर सवार पति-पत्नी दोनों बाल-बाल बच गए। यह घटना सिंगाडा तालाब के मार्ग पर घटी। प्राप्त जानकारी के अनुसार शास्त्री वार्ड तिरोड़ा निवासी नूतन सुखलाल बिसेन यह जिला परिषद शाला विहिरगांव में बतौर शिक्षिका कार्यरत है।

गुरुवार,20 जुलाई को सुबह 10 बजे वे अपने पति के साथ स्कूटर से शाला की ओर जा रही थी। इस बीच सिंगाडा तालाब के किनारे से जाते हुए अचानक गाड़ी में से धुआं निकलता नजर आया। जिसे देखते ही वे दोनों गाड़ी से नीचे उतरकर दूर चले गए। थोड़ी ही देर में गाड़ी से आग की लपटे उठने लगी और देखते ही देखते पूरा स्कूटर जलकर खाक हो गया। समय सूचकता से पति-पत्नी की जान बच गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस एवं दमकल वाहन घटनास्थल पर पहुंच गया। दमकल के कर्मचारियों ने प्रयास कर वाहन में लगी आग को बुझाया। पुलिस आगे की जांच कर रही हंै। 

Tags:    

Similar News