सड़क पर पड़े गड्‌ढों की मरम्मत के लिए और कितनी मौतों का इंतजार!

आमगांववासी पूछ रहे प्रशासन से सवाल

Bhaskar Hindi
Update: 2023-09-05 12:42 GMT

डिजिटल डेस्क, गोंदिया। आमगांव-गोंदिया-देवरी मार्ग पर हुए बड़े-बड़े गड्ढों के चलते अब तक अनेक बार यहां सड़क दुर्घटनाएं घटित हो सकती है और इसमें अनेक लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। 2 सितंबर की रात भी आमगांव-देवरी मार्ग पर ट्रक की चपेट में आकर शहर के एक प्रतिष्ठित परिवार के युवक की मृत्यु हो गई। जबकि उसका साथी घायल हो गया। लगातार हो रही दुर्घटनाओं से शहरवासियों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। ऐसे में सड़क पर पड़े गड्ढों की मरम्मत के लिए प्रशासन और कितनी मौतों का इंतजार कर रहा है? ऐसा सवाल अब शहरवासी प्रशासन से पूछ रहे है। इस समस्या को लेकर नगर के विविध सामाजिक संगठनों ने अनेक बार तहसीलदार, थानेदार, विधायक एवं संबंधित विभाग के अधिकारियों को चेताया है। लेकिन समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ। इसी संबंध में 30 मई 2023 को आमगांव पुलिस स्टेशन एवं 31 मई को नगर परिषद आमगांव को लिखित निवेदन देकर नागरिकों ने शहर के मुख्य मार्ग पर स्पीड ब्रेकर लगाए जाने की मांग की थी। दुर्घटनाओं का दूसरा कारण सड़कों की किनारे किए गए अतिक्रमण साबित हो रहे है। जिसके कारण सभी ओर की सड़कों पर दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारे लगी रहती है। जिससे आम नागरिकों काे आवागमन में काफी परेशानियां झेलनी पड़ती है।

इस संबंध में लिखित शिकायते देने के बावजूद किसी भी सरकारी विभाग ने और न ही जनप्रतिनिधियों ने कोई ध्यान दिया। जिसके कारण स्थिती जस की तस बनी हुई है। अब क्या प्रशासन किसी बड़ी दुर्घटना का इंतजार तो नहीं कर रहा। यह सवाल अब नागरिक पूछने लगे है। रेलवे स्टेशन से लेकर लांजी रोड़ तक बड़े पैमाने पर मुख्य सड़क के दोनों ओर अतिक्रमण किए जाने से यातायात में बाधा निर्माण हो रही है। तत्काल इस संबंध में उचित कदम उठाकर आम नागरिकों की जान को होने वाले खतरे से उन्हें बचाने की मांग संकल्प बहुउद्देशिय शिक्षण संस्था आमगांव गोंदिया जिला शिक्षक भारती संगठन एवं भाजपा के महामंत्री कृष्णा चुटे ने की है। इसके बावजूद भी यदि कोई कार्रवाई नहीं होती तो मजबूरी में नागरिकों को सड़क पर उतरकर आंदोलन करना पड़ेगा यह बात भी उन्होंने कही।

Tags:    

Similar News