गोंदिया: चेतावनी के बाद जागा स्वास्थ्य विभाग, अस्पताल में किए गए वैकल्पिक इंतजाम

  • सालेकसा ग्रामीण अस्पताल में किए गए वैकल्पिक इंतजाम
  • चेतावनी के बाद जागा स्वास्थ्य विभाग

Bhaskar Hindi
Update: 2023-11-25 12:51 GMT

डिजिटल डेस्क, सालेकसा (गोंदिया). स्थानीय ग्रामीण अस्पताल में चिकित्सकों के उपलब्ध न रहने के कारण विगत 18 नवंबर को यहां एक शव पोस्टमार्टम के लिए लगभग 4 घंटों तक रखा गया था। जिसके बाद ग्रामीणों ने धनराशि इकट्‌ठा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए आमगांव अस्पताल में भिजवाया था। इस घटना से संतप्त तहसील कांग्रेस कमेटी ने यहा अस्पताल में तत्काल चिकित्सकों की व्यवस्था करने की मांग की थी और ऐसा न करने पर अस्पताल को ताला ठोकने की चेतावनी दी थी। इस चेतावनी के बाद स्वास्थ्य विभाग हरकत में आया। जिसके चलते जिला शल्य चिकित्सक के आदेश पर यहां ग्रामीण अस्पताल में वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर 30 नवंबर 2023 तक प्रतिदिन दो चिकित्सकों की व्यवस्था की है। लेकिन नागरिकों का कहना है कि इस अल्पकालीन व्यवस्था से यहां की व्यवस्था में कोई बदलाव नहीं होगा। इस संबंध में तहसील कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजू दोनोडे ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग का यह कदम टाइमपास करने की नीति है।

इस माह के अंत तक अस्पताल में चिकित्सक उपस्थित रहेंगे, लेकिन अगले माह क्या होगा? हमने स्वास्थ्य विभाग से पूर्णकालिक चिकित्सक की नियुक्ति की मांग की है। लेकिन अस्थायी तौर पर नियुक्त किए जाने वाले डाक्टरों को पोस्टमार्टम करने, प्रमाणपत्र जारी करने का अधिकार होगा? ऐसी स्थिति में अस्थायी समाधान कारगर साबित नहीं हो सकता। यहां अस्पताल में पूर्णकालिक डाॅक्टर की नियुक्तियां कब की जाएगी? ऐसा करते हुए कहा कि हमारी मांग अभी पूरी नहीं हुई है। जब तक अस्पताल में पूर्णकालिक डाॅक्टरों की नियुक्ति नहीं होगी, तब तक हम चयन से नहीं बैठेंगे।

Tags:    

Similar News