गोंदिया: प्रतापगढ़ मेले के लिए ग्राम पंचायत ने जिला परिषद से मांगी आर्थिक सहायता
- पिछले वर्ष खर्च हुए 8 लाख
- अनुदान मिला मात्र ढाई लाख
- 8 से महाशिवरात्रि मेले के साथ उस्मान गणी हारुनी का उर्स भी
डिजिटल डेस्क, अर्जुनी मोर (गोंदिया). तहसील के प्रतापगढ़ में 8 मार्च से महाशिवरात्रि मेले व उस्मान गणी हारुनी उर्स आरंभ हो रहा है। मेले में आनेवाले लाखों श्रद्धालुओं को सुविधाएं उपलब्ध कराकर उनकी परेशानियां दूर करने के लिए गोंदिया जिला परिषद द्वारा तत्काल यात्रा अनुदान भेजा जाए। क्योंकि पिछले वर्ष मेेले में ग्राम पंचायत के माध्यम से 8 लाख रुपए खर्च किए गए। लेकिन जिला परिषद की ओर से ग्राम पंचायत को मात्र ढाई लाख रुपए का अनुदान प्राप्त हुआ। ऐसे में इस वर्ष मेले के दौरान असुविधाएं निर्माण न हों, इसके लिए पिछले वर्ष एवं इस वर्ष का अनुदान तत्काल भेजा जाए। ऐसी मांग का ज्ञापन मुख्य कार्यकारी अधिकारी गोंदिया को भेजे जाने की जानकारी प्रतापगढ़ ग्राम पंचायत के सरपंच भोजराज लोगड़े ने दी है। ज्ञापन के माध्यम से बताया गया कि गुट ग्राम पंचायत प्रतापगढ़ में प्रतिवर्ष पांच दिवसीय ऐतिहासिक महाशिवरात्रि मेला व उस्मान गणी हारुनी उर्स मनाया जाता है।
इस दौरान लाखों की संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंचते हैं। इसके लिए ग्राम पंचायत अंतर्गत स्वच्छता, स्वास्थ्य, विद्युत की व्यवस्था, जलापूर्ति, निवास की व्यवस्था, कार्यालयीन आस्थापना व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्था की जाती है। इसके लिए गोंदिया जिला परिषद अंतर्गत यात्रा व्यवस्थापन अनुदान प्राप्त होता है। लेकिन वर्ष 2022-23 में काफी कम अनुदान दिया गया। जिससे सुविधा निर्माण करने का सवाल निर्माण हो रहा है। वर्ष 2022-23 में सभी सुविधाएं ग्राम पंचायत के तहत पूर्ण की गई।
सीसीटीवी कैमरे व ड्रोन शुटिंग की सुविधा उपलब्ध कराए जाने की सूचना वरिष्ठ स्तर से पत्र द्वारा दी गई व ग्राम पंचायत अंतर्गत सभी सुविधा निर्माण किए गए। इस संदर्भ में पिछले वर्ष 8 लाख रुपए खर्च किए गए। लेकिन गोंदिया जिला परिषद की ओर से मात्र ढाई लाख रुपए का अनुदान दिया गया। विशेष बात यह है कि प्रतापगढ़ यात्रा की दुकानों की नीलामी भी गोंदिया जिला परिषद करती है। पिछले वर्ष अनुदान प्राप्ती के लिए आवेदन किया गया। बावजूद अब तक अनुदान प्राप्त नहीं हुआ है। ऐसे में इस वर्ष यात्रा का आयोजन करने में परेशानियां निर्माण हो रही है। यात्रा के लिए सुविधा उपलब्ध कराने हेतु पिछले वर्ष एवं इस वर्ष का अनुदान तत्काल दिया जाए। अन्यथा यात्रा के दौरान ग्राम पंचायत अंतर्गत सुविधा उपलब्ध कराने में असुविधा निर्माण होने पर ग्राम पंचायत जिम्मेदार नहीं रहेगी। ऐसी जानकारी प्रतापगढ़ के सरपंच भोजराज लोगड़े ने दी है।