वन विभाग अलर्ट: शिकारियों पर रखी जा रही पैनी नजर

  • जंगलों में गश्त बढ़ाने के मिले आदेश
  • वन विभाग अलर्ट हुआ

Bhaskar Hindi
Update: 2023-11-16 13:14 GMT

डिजिटल डेस्क, गोंदिया. दीपावली उत्सव के बाद ग्रामीण क्षेत्रों में मंडई तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमो का आयोजन शुरू हो चुका है। ऐसे माहौल में शिकारी वन्यजीवों के शिकार के लिए सक्रिय हो जाते हंै। जिसे देखते हुए गोंदिया वन विभाग ने जिले के सभी वन परिक्षेत्र अधिकारियो को जंगलों व ग्रामीण क्षेत्रो में गस्त बढ़ाने के निर्देश दिए है। बता दें कि दीपावली का पर्व समाप्त होते ही ग्रामीण व शहरी क्षेत्र मे सार्वजनिक मंडई, मेला, नाटक, दंडार, लोकनृत्य आदि सांस्कृतिक कार्यक्रमो का आयोजन किया जाता है। जिले में बडे पैमाने पर इस तरह के आयोजनों की शुरुआत हो चुकी है। इस माहौल में शिकारियो की टोली सक्रिय होकर वन्यजीव का शिकार करती है। इसके पूर्व भी अनेक मामले वन विभाग ने सामने लाए है। वन्यजीवों की सुरक्षा व शिकारियों पर पैनी नजर रखने के लिए गोंदिया वन विभाग ने जिले के सभी वन परिक्षेत्र अधिकारियो को निर्देश दिए है कि जंगलो व ग्रामीण क्षेत्रो में गस्त बढ़ाए। निर्देश मिलते ही वन परिक्षेत्र अधिकारियों ने अलग-अलग टीमो का गठन कर उड़न दस्तो को जंगलो व ग्रामीण क्षेत्रो में गस्त लगाने के आदेश दे दिए है। आदेशो के तहत वन विभाग की टीम अब जंगल एवं जंगलों से सटे ग्रामीण क्षेत्रो में जाकर वन्यजीव प्रेमियों की मदद लेकर शिकारियों पर पैनी नजर रख रहे हैं।

Tags:    

Similar News