गोंदिया: गाेरेगांव में बिजली के पोल पर लटके होर्डिंग्स से हादसे की आशंका

  • महावितरण कंपनी की अनदेखी
  • पोल पर लटके होर्डिंग्स से हादसे की आशंका

Bhaskar Hindi
Update: 2023-09-20 12:40 GMT

डिजिटल डेस्क, गोंदिया. विद्युत पोलाे पर बैनर, होर्डिंग्स तथा विभिन्न विज्ञापन की सामग्री लगाना कानूनी अपराध है। इसके बावजुद भी नगर परिषद की लापरवाही तथा महावितरण की अनदेखी से गोरेगांव नगर पंचायत क्षेत्र के विद्युत पोलो पर बड़े-बड़े होर्डिंग्स लटके हुए है। जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। इसके बावजुद भी महावितरण व नगर पंचायत प्रशासन कार्रवाई नहीं कर रहा है।

बता दंे कि गोरेगांव नगर पंचायत क्षेत्र में जनप्रतिनिधि के अलावा व्यवसायिक क्षेत्र के लोगो द्वारा बड़े-बड़े बैनर, होर्डिंग्स लगाकर प्रचार-प्रसार कर रहे है। लेकिन बैनर, होर्डिंग्स लगाने के लिए विद्युत पोलो का उपयोग किया जा रहा है। जबकि सख्त निर्देश है कि विद्युत पोलो पर कोई भी सामग्री नही लगा सकते, लेकिन गोरेगांव नगर पंचायत व महावितरण की लापरवाही कहे या जानबुझकर अनदेखी, नप क्षेत्र के विद्युत पोलो पर बैनर, होर्डिंग्स लगे हुए है।

इन बैनर, होर्डिंग्स से आवागमन करने वालो पर खतरा मंढरा रहा है, क्याेंकि जब कोई तूफान या बारिश हो जाती है, तो होर्डिंग्स टूटकर सड़क पर गिर जाते है। इस दौरान आवागमन करने वालो की जान खतरे में आ जाती है। इसके बावजूद भी किसी भी प्रकार की कार्रवाई संबंधित विभाग से क्यों नही की जा रही है यह समझ के परे है। 

Tags:    

Similar News