गोंदिया: वीरुगिरी करने वालों की मांग मंजूर, ग्राम सचिव का किया गया तत्काल तबादला

  • वीरुगिरी करने वालों की मांग मंजूर हो गई
  • जांच में आरोप सिद्ध होने के बावजूद सरपंच एवं सचिव पर कार्रवाई नहीं

Bhaskar Hindi
Update: 2024-03-14 11:56 GMT

डिजिटल डेस्क, गोंदिया. गोरेगांव तहसील अंतर्गत आने वाले ग्राम बोरगांव के सरपंच एवं सचिव पर जलापूर्ति से संबंधित सामग्री खरीदने में 15वें वित्त आयोग की निधि का दुरुपयोग करने का आरोप ग्राम पंचायत सदस्यों द्वारा लगाए जाने के बाद की गई जांच में आरोप सिद्ध होने के बावजूद सरपंच एवं सचिव पर कार्रवाई नहीं किए जाने से त्रस्त होकर 2 ग्राम पंचायत सदस्य विनराज मेश्राम एवं राहुल रहांगडाले ने गांव की पानी की टंकी पर चढ़कर वीरुगिरी करते हुए 12 मार्च को आंदोलन शुरू कर दिया था। उनके पानी की टंकी पर चढने की जानकारी मिलने के बाद प्रशासन हरकत में आया एवं आंदोलन को खत्म करने के लिए प्रयास शुरू किए। देर शाम आंदोलनकारियों की प्रमुख मांगों पर उन्हें आश्वासन दिया गया कि 13 मार्च को ग्राम पंचायत सचिव का तत्काल तबादला कर दिया जाएगा। जबकि सरपंच पर अपात्रता की कार्रवाई करने के संबंध में आंदोलनकारियों को ही संभागीय आयुक्त तक जाना होगा। जिसके बाद आंदोलनकारी 12 मार्च की देर शाम नीचे उतर आए। इसके बाद 13 मार्च को बोरगांव के ग्राम पंचायत सचिव का तबादला किए जाने के आदेश जारी कर दिए जाने की पुष्टि गोरेगांव के गट विकास अधिकारी शुभम जाधव ने दैनिक भास्कर से की। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत सचिव का तबादला अन्यत्र कर दिया गया है और उसे तत्काल पदभार छोड़ने को कहा गया है जबकि सरपंच पर कार्रवाई हमारे अधिकार क्षेत्र में नहीं है। इसके लिए आंदोलनकारियो को ही उचित मार्ग से वरिष्ठ स्तर तक जाना होगा। फिलहाल आंदोलन खत्म होने से प्रशासकीय मशीनरी ने भी राहत की सांस ली है। 

मानधन वृद्धि से पुलिस पटेलों में हर्ष

उधर महाराष्ट्र मंत्रिमंडल की आज मंत्रालय में हुई बैठक में राज्य के पुलिस पटेलों के मानधन में दोगुने से भी अधिक वृद्धि कर उनका मानधन प्रतिमाह 6 हजार 500 रुपए से बढ़ाकर 15 हजार रुपए करने का निर्णय लिया गया। शासन के इस निर्णय का गोंदिया जिले के 650 से अधिक पुलिस पटेलों को लाभ मिलेगा। गौरतलब है कि वर्ष 2019 से पूर्व पुलिस पटेलों का मानधन 3 हजार रुपए प्रतिमाह था। तत्कालीन पालकमंत्री परिणय फुके ने पुलिस पटेलों के मानधन में वृद्धि की मांग तत्कालीन मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के समक्ष रखी थी। तब उनका मानधन 6 हजार 500 रुपए किया गया था। अब 5 वर्ष बाद राज्य सरकार ने फिर पुलिस पटेलों का मानधन बढ़ाकर 15 हजार रुपए करने का निर्णय लेकर बड़ा कदम उठाया है। शासन के इस निर्णय से जिले के पुलिस पटेलों में खुशी का वातावरण दिखाई दे रहा है। इस संबंध में चर्चा में गोंदिया जिला पुलिस पटेल संगठन के अध्यक्ष प्रवीण कोचे ने बताया कि संगठन काफी दिनों से मानधन में वृद्धि की मांग करता आ रहा था। जो अब पूरी हो गई है। 11 मार्च को ही महाराष्ट्र राज्य गांव कामगार पुलिस पाटील संगठन गोंदिया जिला द्वारा जिलास्तरीय कार्यशाला सम्मेलन एवं वरिष्ठ सेवानिवृत्त पुलिस पटेल का सत्कार कार्यक्रम डा. आंबेडकर भवन क्रीड़ा संकुल रोड़ मरारटोली गोंदिया में आयोजित किया गया था। जहां राज्य के पूर्व मंत्री डा. परिणय फुके अतिथि के रूप में उपस्थित थे। उन्होंने शुरुआत से ही पुलिस पटेलों के मानधन में वृद्धि के लिए लगातार प्रयास किए। जिसके फलस्वरूप आज यह बढ़ोतरी की गई है। संगठन की ओर से डा. फुके के प्रति आभार व्यक्त किया गया। 

Tags:    

Similar News