बगैर अनुमति बिरसी एयरपोर्ट प्रशासन ने खुदवा दी किसान की जमीन-लाखों का हुआ नुकसान

  • बिरसी एयरपोर्ट प्रशासन ने बिना अनुमति खुदाई करवा दी
  • लाखों का हुआ नुकसान
  • जिलाधिकारी कार्यालय और उपविभागीय अधिकारी कार्यालय में आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराई

Bhaskar Hindi
Update: 2023-05-17 11:35 GMT

डिजिटल डेस्क, खातिया (गोंदिया). तहसील स्थित ग्राम बिरसी के किसान दिलीप सिंह नैकाने के खेत में बिरसी एयरपोर्ट प्रशासन ने बिना अनुमति खुदाई करवा दी। जिससे उनका लाखों का नुकसान हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार दिलीप सिंह नैकाने ने शिकायत दर्ज कराई, जिसके तहत बिना उनकी पूर्व अनुमति के एयरपोर्ट प्रशासन ने खेत में खुदाई का कार्य किया, जिसके चलते तत्काल बिरसी ग्राम पंचायत प्रशासन को जानकारी दी और बताया कि एयरपोर्ट प्रशासन ने उनके खेत में खुदाई की है और अभी भी यह काम शुरू है।

इसके बाद उपसरपंच उमेश रामप्रसाद सिंह पन्डेले तुरंत मौके पर पहुंचे और एयरपोर्ट प्रशासन की इस कार्रवाई का विरोध किया। इस मामले को लेकर संबंधित किसान ने जिलाधिकारी कार्यालय और उपविभागीय अधिकारी कार्यालय में आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराई है। देखना यह है कि एयरपोर्ट प्रशासन इस पर क्या कार्रवाई करता है।

 ग्राम पंचायत किसान के साथ

उमेशसिंह पन्डेले, उपसंपच के मुताबिक एयरपोर्ट प्रशासन ने गांव के किसान दिलीप सिंह नैकाने के खेत में बिना अनुमति खुदाई का काम किया है। ऐसे में किसान के नुकसान की भरपाई एयरपोर्ट प्रशासन को करनी चाहिए और इसकी शिकायत जिलाधिकारी, उपविभागीय अधिकारी एवं विधायक विनोद अग्रवाल से की गई है।

नुकसान भरपाई दी जाए

पीड़ित किसान दिलीप सिंह नैकाने के मुताबिक उनकी खेती की जमीन में बिना किसी अनुमति के बिरसी एयरपोर्ट प्रशासन ने खुदाई कर लाखों का नुकसान किया है। इसकी शिकायत जिलाधिकारी, उपविभागीय अधिकारी एवं क्षेत्र के विधायक विनोद अग्रवाल से की है। जिसमें नुकसान भरपाई की अपील की गई है।

नुकसान भरपाई दी जाएगी

शफीक शाह, निदेशक, एयरपोर्ट के मुताबिक एयरपोर्ट का कार्य करने वाले ठेकेदार की गलती की वजह से किसान की जमीन पर खुदाई का काम किया गया। जिससे उसका नुकसान हुआ है। यह पता चलते ही काम रोक दिया गया है एवं ठेकेदार पर कार्रवाई कर संबंधित किसान की नुकसान भरपाई की जाएगी।


Tags:    

Similar News