नाराजगी: योजनाओं से दरकिनार करने पर पंस का किया घेराव

टेकरीवासियों ने प्रदर्शन कर मांगा न्याय

Bhaskar Hindi
Update: 2023-12-02 12:56 GMT

 डिजिटल डेस्क, आमगांव (गोंदिया)। आमगांव तहसील के ग्राम टेकरी में घरकुल योजनाओं का लाभ देते समय विधवा, अपंग एवं अन्य जरूरतमंद लाभार्थियों काे दरकिनार किए जाने से आक्रोशित नागरिकों ने 1 दिसंबर को आमगांव पंचायत समिति कार्यालय का घेराव किया। गौरतलब है कि ग्राम पंचायत टेकरी में वर्ष 2022-23 में घरकुल योजना में शासन के मापदंडों के अनुसार विधवा, अपंग एवं अन्य जरुरतमंद लाभार्थियों को प्राथमिकता दिए जाने की बात स्पष्ट रहने के बावजूद इस प्रवर्ग के लाभार्थियों को दरकिनार कर कम्प्यूटर ऑपरेटर, सरपंच एवं सचिव ने आपसी साठगाठ कर लाभार्थियों की सूची तैयार की। ऐसा आरोप ग्रामीणों ने लगाया है। जिसके कारण कम्प्यूटर ऑपरेटर लोकचंद सोनवाने को निलंबित किए जाने के साथ ही पात्र जरुरतमंद लाभार्थियों की सूची में नाम समाविष्ठ किए जाने की मांग ग्रामीणों ने की है। पंचायत समिति कार्यालय का घेराव करनेवालों में पूर्व उपसरपंच महेंद्र रहांगडाले, उपसरपंच रचना वासनिक, संतोष कांबले, ग्रापं सदस्य बेनुबाई कांबले, आनंदराव रंगारी, गौरीशंकर पोंगडे, जयेंद्र खोब्रागड़े, मुन्ना पटले, रमेश बिसेन, पंचम बिसेन, मधु पटले, मारोती बिसेन, हेमराज शहारे, शामराव कांबले, नंदकिशोर खोब्रागड़े, संतोष बोरकर, जितेंद्र मेश्राम, सुमित राऊत, काशिराम पारधी, सुशील पारधी, संजय भगत, सुकचंद तुरकर, तारा कांबले, अनिता कांबले व अन्य नागरिकों का समावेश था।


Tags:    

Similar News