अनूठी खबर: एक गांव ऐसा जहां नए दामादों काे एकत्रित कर कराया मिलन

  • दामादों काे एकत्रित किया
  • कराया मिलन

Bhaskar Hindi
Update: 2023-11-17 13:21 GMT

डिजिटल डेस्क, गोंदिया. जिले के अर्जुनी मोरगांव तहसील अंतर्गत सावरटोला में एक ऐसा मित्र परिवार है, जो प्रति वर्ष नए-नए अनोखे उपक्रम चलाकर भारतीय संस्कृति को बचाने का अथक प्रयास करता है। इस वर्ष दीपावली पर्व पर एक अनोखा उपक्रम चलाकर जिलावासियों को एक नई प्रेरणा दी है। 14 नवंबर की रात को ग्राम के नए दामादों को आमंत्रित कर उन्हें एकत्रित किया और सभी दामादों का एक-दूसरे का परिचय कराकर उनका मिलन कार्यक्रम आयोजित किया। इस मिलन कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीणों के साथ नवविवाहित बेटी व दामादाें ने हिस्सा लिया था।

बता दें कि अर्जुनी मोरगांव तहसील में एक छोटा-सा सावरटोला ग्राम है, जहां हमेशा अनोखे कार्यक्रम आयोजित कर भारतीय संस्कृति की झलक देखने को मिलती है। इस ग्राम के युवा इंजीनियर सुनील तरोणे ने एक मित्र परिवार तैयार किया है। इस परिवार के माध्यम से ग्राम में नए-नए उपक्रम चलाए जाते है। इस वर्ष दीपावली मंे एक अनोखा उपक्रम उन्होंने चलाया। बताया गया है कि वर्ष 2023 में ग्राम में 7 बेटियों का विवाह कराया गया था। लेकिन नववधू के वर एक-दूसरे को नहीं पहचानते थे। सभी एक-दूसरे को जाने तथा ग्रामवासियो को भी दामादों की पहचान हो इस उद्देश्य से तरोणे मित्र परिवार ने दामाद मिलन का कार्यक्रम आयोजित किया। सभी दामादों को आमंत्रित कर दीपावली के दूसरे दिन 14 नवंबर को दामाद मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसमें 7 दामादों में  5 दामाद इस मिलन समारोह में शामिल हुए। सभी नव दंपतियों का शाल, श्रीफल व बेटियों को नए कपड़े भंेट स्वरूप दिए गए। उस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया था। सम्मेलन का उद्घाटन रविकुमार मेश्राम की अध्यक्षता में पूर्व जिप सदस्य किशोर तरोणे ने किया। प्रमुख अतिथि के रूप में ग्राम के प्रथम नागरिक युवराज तरोणे, पुलिस पटेल शंकर तरोणे, सेवा सहकारी संस्था अध्यक्ष योगेश लाडे, कृउबास संचालक संजय राउत, गुरूदेव संेवा मंडल के राधेश्याम तरोणे, पांडुरंग भोपे आदि उपस्थित थे।

Tags:    

Similar News