गोंदिया: घर में जमा कर रखी 11 तलवारों के साथ एक शख्स को कर लिया गया है गिरफ्तार

  • 11 तलवारे संग्रहित कर रखने के आरोप में गिरफ्तार
  • दो अलग-अलग दल बनाकर कार्रवाई

Bhaskar Hindi
Update: 2024-02-22 14:13 GMT

डिजिटल डेस्क, गोंदिया. गंगाझरी पुलिस थानांतर्गत आने वाले ग्राम फत्तेपुर में एक व्यक्ति को गैरकानूनी रूप से अपने घर में 11 तलवारे संग्रहित कर रखने के आरोप में गिरफ्तार किया है। एलसीबी के दल ने गोपनीय जानकारी के आधार पर यह कार्रवाई 20 फरवरी को की। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के वरिष्ठों के आदेशानुसार एलसीबी के दल ने जिले में अपराधिक पार्श्वभूमि के व्यक्तियों की खोज कर अवैध रूप से घातक शस्त्र रखने वाले आरोपियों की जानकारी लेकर उन पर नजर रखी जा रही थी।

जानकारी के आधार पर एलसीबी के प्रभारी अधिकारी पुलिस निरीक्षक दिनेश लबडे के मार्गदर्शन में एलसीबी के अधिकारी-कर्मचारियों के दो अलग-अलग दल बनाकर बादल खोब्रागडे (27) के घर पर छापामार कार्रवाई की गई।

घर की तलाशी में रसोई घर के कोने में एक प्लास्टिक की बोरी में छिपाकर रखी गई 11 हजार रुपए मूल्य की 11 नग लोहे की तलवारें बरामद की गई। आरोपी को माल समेत गिरफ्तार किया गया। पूछताछ करने पर उसके पास तलवारों के संबंध में किसी भी प्रकार के कानूनी दस्तावेज अथवा लाइसेंस नहीं पाया गया। उसने यह तलवारे उसके फुफेरे भाई वाजपेयी वार्ड गोंदिया निवासी गौतम उर्फ निगम उर्फ गामा संजय वाहने की होने की बात कहते हुए अपने घर में लाकर रखने की बात बताई।

आरोपियों फत्तेपुर निवासी बादल दलित खोब्रागडे (27) एवं गोंदिया निवासी गौतम संजय वाहने के खिलाफ गंगाझरी थाने में अपराध क्र. 58/2024 भारतीय हथियार कानून की धारा 4/25 एवं मुंबई पुलिस अधिनियम की धारा 37 (1) (3) तथा महाराष्ट्र पुलिस कानून की धारा 135 के तहत मामला दर्ज किया गया।

जब्त माल और आरोपी को एलसीबी की टीम ने गंगाझरी पुलिस के हवाले कर दिया है। आगे की कार्रवाई गंगाझरी पुलिस द्वारा की जा रही है।





Tags:    

Similar News