कोंबिंग ऑपरेशन: पिस्तौल, जिंदा कारतूस, 5 तलवारें और गुप्ती जब्त, अवैध शराब के व्यवसाय पर नकेल
- 1 पिस्तौल, 1 जिंदा कारतूस, 5 तलवार, 1 गुप्ती व अन्य हथियार जब्त
- अवैध शराब के व्यवसाय पर नकेल
डिजिटल डेस्क, गोंदिया. लोकसभा चुनाव तथा त्योहार, उत्सव के मद्देनजर जिला पुलिस विभाग द्वारा 23 से 24 मार्च के बीच गोंदिया शहर समेत जिलेभर में कोंबिंग ऑपरेशन चलाकर 1 पिस्तौल, 1 जिंदा कारतूस, 5 तलवार, 1 गुप्ती व अन्य हथियार जब्त किए गए। इसके साथ ही क्षेत्र में अवैध शराब का व्यवसाय करनेवाले 52 लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर लाखों रुपयों का माल बरामद किया। इस मामले में पुलिस थानों में संबंधित आरोपियों के खिलाफ मामले दर्ज किए है। पुलिस अधीक्षक निखिल पिंगले, अपर पुलिस अधीक्षक नित्यानंद झा द्वारा जिले के पुलिस थाना प्रभारियों को आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए है। जिसके चलते जिलेभर में पुलिस विभाग द्वारा कोंबिंग ऑपरेशन चलाया गया। उपविभागीय पुलिस अधिकारी गोंदिया रोहिणी बानकर के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक दिनेश लबड़े, पुलिस निरीक्षक चंद्रकांत सूर्यवंशी के नेतृत्व में गोंदिया शहर, रामनगर, गोंदिया ग्रामीण परिसर में सी-60 पथक के साथ संयुक्त कार्रवाई के लिए कोंबिंग ऑपरेशन चलाया गया।
इस दौरान गोंदिया शहर के पैकनटोली गौतमनगर, कुंभारेनगर, सावराटोली, छोटा गोंदिया, रामनगर, कुड़वा, जब्बारटोला के आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों के घर की तलाशी ली गई। जिसमें पैकनटोली निवासी आरोपी अतिश संतोष करोसिया(30) के पास से तीन तलवार, मुर्री निवासी आरोपी कांतिलाल सूरजलाल ढोमणे के पास से एक तलवार एवं गुप्ती, बाजपेयी वार्ड मुर्री रोड़ निवासी आरोपी शुभम पुरुषोत्तम हरदिये (25) के पास से पिस्तौल, जिंदा कारतूस, पैकनटोली गोंदिया निवासी पंकजकुमार चंद्रप्रकाश उर्फ संतोष आग्रे (19) के पास से तलवार जब्त की गई। उसी प्रकार जिला स्तर पर की गई कार्रवाई में अवैध शराब का व्यवसाय करनेवाले 52 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई। इसमें एनडीपीसी कानून के तहत 2 कार्रवाई एवं जुआ बंदी कानून के तहत 2 कार्रवाई कर 3 लाख 74 हजार 974 रुपए का माल जब्त किया गया।
शराब बनाने की दस लाख रुपए की सामग्री नष्ट
उधर भंडारा जिले के मोहाड़ी थाना क्षेत्र में देव्हाड़ी परिसर में चल रहे शराब अड्डे पर पुलिस टीम ने छापा मारकर महुआ शराब बनाने के लिए जमा करके रखा गया पांच हजार 850 किलो महुए का सड़वा व शराब बनाने की सामग्री सहित लगभग दस लाख 20 हजार रुपए का माल जब्त कर उसे परिसर में ही नष्ट किया। यह कार्रवाई 23 मार्च को की गई। इस मामले में मोहाड़ी पुलिस ने ग्राम देव्हाड़ी के आंबेडकर वार्ड निवासी मनोज शंकर लिल्हारे(35) के खिलाफ महाराष्ट्र शराबबंदी कानून के तहत मामला दर्ज किया है। भंडारा के उपविभागीय पुलिस अधिकारी कार्यालय को मोहाड़ी थाने के तहत देव्हाड़ी परिसर में शराब अड्डा शुरू होने की जानकारी मिली थी।
जिसके आधार पर पुलिस ने यह छापामार कार्रवाई कर 58 हजार 500 रुपए मूल्य का पांच हजार 850 किलो महुए का सड़वा, लोहे के ड्रम, लकडियां, जर्मन के कटोरे, दो लोहे की सिगड़ी तथा अन्य सामग्री सहित लगभग दस लाख 20 हजार रुपए का माल जब्त कर उसे परिसर में ही नष्ट किया।