तेंदुआ शिकार प्रकरण में 3 और आरोपी गिरफ्तार

  • तेंदुआ शिकार प्रकरण
  • 3 और आरोपी गिरफ्तार

Bhaskar Hindi
Update: 2023-09-04 12:05 GMT

डिजिटल डेस्क, गोंदिया। देवरी तहसील के बोरगांव वन परिक्षेत्र में 28 अगस्त को विद्युत करंट लगाकर 3 तेंदुओं का शिकार किया गया था। इस मामले में वनविभाग ने 4 शिकारियों को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में फिर से इस मामले में 2 सितंबर को 3 आरोपियों को गिरफ्तार करने में वनविभाग को सफलता मिली है। गिरफ्तार आरोपियों में शिलापुर निवासी देवचंद श्रीराम नाईक (40), प्रेमलाल तेजराम कटरे (63) व कैलाश चुन्नीलाल भोंडे (42) का समावेश है। इस प्रकरण में आरोपियों की संख्या 7 पर पहुंच गई है। इस मामले की जांच सहायक वन रक्षक अभिजीत देशमुख द्वारा की जा रही है।

बता दें कि देवरी के बोरगांव वनपरिक्षेत्र क्रमांक 481 जंगल में जंगली सुअरों के शिकार के लिए शिकारियों ने विद्युत प्रवाहित तार बिछाकर रखा था लेकिन जंगली सुअरों के बजाय तीन तेंदुए विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आ गए। इस घटना में एक तेंदुआ मादा व दो तेंदुए के बछड़ों की मृत्यु हो गई थी। जब इस मामले की जानकारी वनविभाग को मिली तो वनविभाग की टीम ने घटनास्थल पर जाकर पंचनामा किया और शिकारियों के सुराग में जुट गई। इस मामले में 29 अगस्त को मेहताखेडा निवासी दशरथ धानगाये (43), बेलघाट निवासी देवा मानकर (38), भोयरटोला निवासी अरूण राउत (40) व भाउलाल राउत (40) को गिरफ्तार कर आगे की पूछताछ शुरू कर दी। पूछताछ के दौरान फिर से इस मामले में 3 शिकारी लिप्त होने की जानकारी सामने आई है। जिस पर देवरी वनविभाग ने 2 सितंबर को इस मामले में लिप्त 3 शिकारियांे को गिरफ्तार कर लिया है। अब शिकारियों की संख्या 7 पर पहुंच चुकी है।

Tags:    

Similar News