अनधिकृत निर्माण जमींदोज, शिकायत के आधार पर अकोला मनपा की कार्रवाई

  • दो मंजिला इमारत पर चला जेसीबी
  • शिकायत के आधार पर अकोला मनपा ने कार्रवाई की
  • अनधिकृत निर्माण गिराया

Bhaskar Hindi
Update: 2023-06-07 12:15 GMT

डिजिटल डेस्क, अकोला। अनधिकृत निर्माण को लेकर महानगरपालिका अनधिकृत निर्माण को जमींदोज किया। महानगरपालिका को शिकायत प्राप्त हुई थी, जिसके आधार पर  जोन कार्यालय और अतिक्रमण निर्मूलन विभाग ने संयुक्त कार्रवाई को अंजाम दिया। कार्रवाई के दौरान कड़ा पुलिस बंदोबस्त तैनात था। कुछ लोगों ने कार्रवाई रोकने के प्रयास किए, लेकिन प्रशासन की सख्ती के सामने किसी की नहीं चली। उत्तर जोन के मौजा, सर्वे क्र. 39-सी के भूखंड क्र. 4, वक्फे खास बैद बिरादरी छोटी मस्जिद लाल बंगला चिल्ला पिराने पीर और फतेेह चौक ट्रस्ट की जगह पर तनवीर खान अहमद खान ने  इमारत बना दी थी। महानगरपालिका की अनुमति के बगैर निचली और ऊपरी मंजिल पर निर्माण किया गया था।

ट्रस्ट की ओर से 23 मार्च 2023 को शिकायत प्राप्त हुई थी। जिसके बाद मनपा की ओर से अनधिकृत निर्माणकर्ता को कार्रवाई की सूचना दी थी। मोहलत खत्म होने के बाद आयुक्त तथा प्रशासक कविता द्विवेदी ने अनधिकृत निर्माण गिराने के आदेश दिए।

पुलिस बंदोबस्त में हुई कार्रवाई

अनधिकृत निर्माण के खिलाफ मंगलवार को उत्तर जोन कार्यालय और अतिक्रमण निर्मूलन विभाग ने संयुक्त कार्रवाई की। इस कार्रवाई के चलते पुलिस बंदोबस्त तैनात किया गया था। कुछ लोगों ने कार्रवाई रोकने की कोशिश की थी, लेकिन प्रशासनिक अमले ने सख्ती से कार्रवाई मुकम्मल की

Tags:    

Similar News