मंडी में तुअर के दाम में उछाल, किसानों की लग गई थी भीड़
- उतार- चढ़ाव भरे थे तुअर के दाम
- मंडी में अचानक तुअर के दाम में आया उछाल
- किसानों में खुशी का माहौल
डिजिटल डेस्क, अकोला। कृषि मंडी में शुरुआती दौर के दौरान तुअर उपज को मिलने वाले दाम में काफी दिनों तक उतार- चढ़ाव देखा गया। एक सप्ताह पश्चात अचानक दाम में उछाल आया। गुरुवार को प्रति क्विंटल पर 900 रूपए बढ़कर व्यापारियों द्वारा खरीदी जानेवाली दाल के भाव में अचानक उछाल आ गया। तुअर को 6 हजार 500 रूपए से लेकर 10,000 रूपए प्रति क्विंटल तक दाम मिले हैंं। 1 हजार 679 क्विंटल बोरे तुअर की आवक कृषि मंडी में रही। वर्तमान स्थिति में तुअर दाम में अचानक उछाल आने से किसानों में खुशी का माहौल देखने को मिला।
इस वर्ष कृषि उपज मंडी में जब से तुअर की आवक आनी शुरू हुई, शुरुआती दौर में किसानों को अपेक्षित दाम नहीं मिले। जिससे अधिकांश किसानों ने तुअर दाम बड़ने का इंतजार करते दाल घरों में जमा कर रखी थी। शुरुआती दौर किसानों के लिए निराशा जनक रहा, लेकिन जिन्होंने गुरूवार की मंडी में तुअर बेची, उनकी बल्ले बल्ले हो गई है। कृषि मंडी में तुअर दाम अचानक बढ़ने की खबर किसानों तक पहुंचते ही बेचने वालों की भीड़ देखी गई।