महाराष्ट्र के इस स्टेशन पर नहीं है फुट ओवर ब्रिज, आए दिन जान हथेली पर रखकर यात्री करते हैं सफर
- वृद्धों को चढ़ाना और उतारना काफी कठिन होता है
- दुर्घटना की आशंका बनी रहती है
- यात्रियों को मालगाड़ियों के नीचे से होकर गुजरना पड़ता है
- फुट ओवर ब्रिज नहीं
डिजिटल डेस्क, कुरुम, शफी खान। मध्य रेलवे के भुसावल - मूर्तिजापुर और बडनेरा के बीच आनेवाला कुरम रेलवे स्टेशन इन दिनों यात्रियों के लिए खतरनाक साबित हो रहा है। रेलवे प्लेटफर्म के एक ओर से दूसरी तरफ आने जाने के लिए कोई फुट ओवर ब्रिज की व्यवस्था नहीं है। जिस कारण यात्रियों को आए दिन रेल पटरी पार कर गुजरना पड़ता है। अक्सर देखा गया है कि ट्रेन आने के समय ही बीच की पटरियों पर मालगाड़ियां खड़ी रहती हैं। जिसके कारण प्लेटफार्म तक पहुंचने के लिए यात्रियों को मालगाड़ियों के नीचे से होकर गुजरना पड़ता है। इन में अधिकतर महिला या वृद्ध व्यक्ति होते है। जिन्हें मशक्कत करनी पड़ती है। ऐसे में यात्रियों को हादसों का शिकार भी होना पड़ता है।
कुरम में गांव छोटा होने से एक्सप्रेस ट्रेनें नहीं रुकती। यात्रियों के अवागमन के लिए केवल पैसेंजर ट्रेनें ही साधन है। इस रेलवे स्टेशन के आस पास करीब 10 गांव लगते हैं, आए दिन सैंकड़ों यात्री यहां से सफर करते हैं। इनमें ज्यादातर वृद्ध महिला एवं पुरुष होते हैं। पदचारी पुलिया नहीं होने से प्लेटफार्म तक पहुंचना दिक्कत भरा होता है
13 जून 22 को एक वृद्ध महिला यात्री पैसेंजर गाड़ी से उतरकर मालगाड़ी के सामने से पटरी पार करते वक्त गीतांजलि ट्रेन की चपेट में आ गई थी। घटना स्थल पर उसकी दर्दनाक मौत हो गई थी। उनके पांच यात्री जा रहे थे, जो बाल - बाल बचे थे। इसलिए रेलवे स्टेशन पर पुलिया बनाने की मांग घटनाओं के चलते बार बार की जा रही है।
पिछले साल स्कूल के एक छात्र को हादसे में हाथ गंवाना पड़ा। स्टेशन ब्रिटिश काल का बना है। वृद्धों को चढ़ाना और उतारना काफी कठिन होता है। दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।