व्यवस्था: हॉकर्स जोन में लघु व्यवसायियों ने सजाई दुकानें, संख्या बढ़नेे से रोकने की चुनौती

  • लघु व्यवसायियों ने सजाई दुकानें
  • संख्या बढ़नेे से रोकने की चुनौती

Bhaskar Hindi
Update: 2023-12-29 12:56 GMT

डिजिटल डेस्क, अकोला। मनपा प्रशासन ने हॉकर्स जोन में लघु व्यवसायियों के लिए दुकानें सजाने की व्यवस्था की है। अतिक्रमण निर्मूलन विभाग की कड़ाई केे कारण गांधी रोड ने गुरुवार को खुली सांस ली। वहीं हॉकर्स जोन गुलजार हुआ। हॉकर्स जोन में दुकानें सजी, लेकिन मनपा के सामने नए लघु व्यवसािययों की संख्या बढ़ने से रोकनेे की चुनौती है। मनपा क्षेत्र में सड़क तथा चौराहाें के किनारे अतिक्रमण की समस्या बरसों से है। तत्कालीन आयुक्तों के कार्यकाल में सैकड़ों बार अतिक्रमण हटाओ मुहिम चलाई गई, लेकिन सड़कों के किनारें से अतिक्रमण नहीं हटा। जबकि गांधी रोड, ओपन थिएटर से फतेह चौक मार्ग, जैन मंदिर रोड, धिंंग्रा चौक से टावर चौक रोड तथा बाजार परिसर में अतिक्रमण की समस्या दिन ब दिन बिगड़ी। लघु व्यवसायियों की तादाद तेजी से बढ़ी।

कपड़ा व्यवसायियों के ठेले हटाने में मनपा के अतिक्रमण निर्मूलन विभाग को सफलता नहीं मिल पाई। इस बीच फल बिक्रेताओं ने ओपन थिएटर से फतेह चौक मार्ग काे बाजार ही बना दिया, जिससे यातायात की समस्या बढ़ी। इस बीच आयुक्त कविता द्विवेदी ने अतिक्रमण की समस्या हल करने हॉकर्स जोन निर्माण का फैसला लिया। हॉकर्स जोन बन गया और गुरुवार को लघु व्यवसायियों ने दुकानें भी सजाई। वैकल्पिक जगह उपलब्ध होने से गांधी रोड़ अतिक्रमणमुक्त नजर आया, लेकिन नए लघु व्यवसायी हॉकर्स जोन तथा सड़क किनारे व्यवसाय न खड़े हो जाए इस पर ध्यान देने की जरूरत है।

Tags:    

Similar News