अकोला: स्कूली बच्चों ने जीता विश्वास कप 2023 का प्रथम पुरस्कार, दर्शकों का बांधा समां

  • स्कूली बच्चों की बालनाट्य में परवाज
  • जीता विश्वास कप 2023 का प्रथम पुरस्कार
  • भावी कलाकारों ने दर्शकों का बांधा समां

Bhaskar Hindi
Update: 2024-01-12 12:35 GMT

डिजिटल डेस्क, अकोला। विश्वास कप बालनाट्य महोत्सव 2023 के पांचवे वर्ष में बालकलाकारों ने उत्कृष्ठ प्रस्तुतियां देकर लगातार तीन दिनों तक दर्शकों को बांधे रखा। जेआरडी टाटा स्कूल खड़की की ओर से आयोजित इस महोत्सव का समापन बुधवार 10 जनवरी को शाम को पुरस्कार वितरण से किया गया। बालनाट्य महोत्सव में तीन दिनों तक 21 बालनाट्य की प्रस्तुति की गई। जिसमें आरडीजी स्कूल के ‘चिमुकली पाखर’ (नन्हे कलाकारों) को उत्कृष्ठ बालनाट्य विश्वास कप 2023 से नवाजा गया। आयोजन प्रमिलाताई ओक सभागृह में जिलाधिकारी अजित कुंभार के हाथों प्रदान किया गया।

बाल कलाकारों के अंदर छिपी प्रतिभा को उजागर करने के लिए विगत पांच वर्षों से जेआरडी टाटा स्कूल की ओर से मंच दिया जा रहा है। साथ ही उनकी उत्कृष्ठ प्रस्तुतियों की दाद देकर उन्हें विश्वास कप से सम्मानित किया जा रहा है। इस वर्ष भी तीन दिवसीय आयोजन में बालकों ने अपनी एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां देकर सभी को अचंभित कर दिया। इस बालनाट्य महोत्सव में प्रस्तुत सभी बालनाट्यों में से तीन पुरस्कार के लिए चयनित किए गए।

इन्हें पुरस्कृत करने के लिए आयोजन समारोह के मंच पर जिलाधिकारी अजित कुंभार उपस्थित थे। उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि अगले वर्ष यह बालनाट्य महोत्सव नए सांस्कृतिक भवन में हो इसके लिए कार्यरत रहेगा। साथ ही छात्रों की ओर से जिलाधिकारी से किए गए सवालों के जवाब दिए। इस अवसर पर आयोजन समिति के अध्यक्ष प्रा.मधु जाधव, निमंत्रक प्रशांत गावंडे और स्पर्धा निरीक्षण अभिनेता धनंजय सरपेशपांडे, अभिनेता यतीन माझिरे पुणे मंचासीन थे।

यह रहे विजेता

विश्वास बालनाट्य महोत्सव में प्रथम उत्कृष्ठ प्रस्तुतिकरण के लिए नकद राशि और चलित कप, प्रमाणपत्र व भेंट वस्तू प्रदान किया गया। जिसमें प्रथम बालनाट्य ‘चिमुकली पाखर’ आरजीडी पब्लिक स्कूलल को 11 हजार नकद और भेंटवस्तु, द्वितीय बालनाट्य ‘वयम् मोटम् खोटम्’ एड्युविला पब्लिक स्कूल पातूर को 11 हजार नकद राशि, प्रमाणपत्र और भेंट वस्तू और तृतीय पुरस्कार ‘नाटकाचे झाले नाटक’ खंडेलवाल स्कूल अकोला को 7 हजार नकद राशि, प्रमाणपत्र और भेंटवस्तू प्रदान की गई।

यह होंगे अगले वर्ष के प्रमुख अतिथि

विश्वास बालनाट्य महोत्सव 2024 के उद्घाटक के रुप में उत्कृष्ठ अभिनय प्राप्त छात्र में राघव नीलेश गाड़गे एड्युविला पब्लिक स्कूल पातूर और उत्कृष्ठ अभिनय प्राप्त छात्रा में उत्तरा पुरकर आरडीजी पब्लिक स्कूल अकोला रहेंगे।

Tags:    

Similar News