सुविधा: श्री नाथ नंगे महाराज यात्रा के लिए रापनि चलाएगी विशेष बसें, मिलेगी सुविधा
- यात्रा के लिए रापनि विशेष बसें चलाएगी
- हर साल की तरह सुविधा मिलेगी
डिजिटल डेस्क, अकोला। श्री क्षेत्र डव्हा में आयोजित होने वाली यात्रा में भाविक बड़ी संख्या में शामिल होते हैं। यात्रियों को आवागमन में किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पडे इसके लिए रापनि की ओर से प्रतिवर्ष अतिरिक्त बसों की व्यवस्था की जाती है। इस वर्ष भी यात्रा को देखते हुए विभागीय नियंत्रक अधिकारी शुभांगी सिरसाठ के मार्गदर्शन में विभागीय यातायात नियंत्रक अधिकारी ने मंगरूलपीर व वाशिम डिपो से यात्रियों के लिए 5 अतरिक्त बसें 15 फरवरी से 18 फरवरी के बीच चलाने का निर्णय लिया है।
इसके अलावा यात्रा के लिए विशेष यातायात निरीक्षक की भी नियुक्ति की गई है। रापनि द्वारा आरक्षित किए गए बसों के कारण यात्रा में जाने वाले श्रध्दालुओं को लाभ होगा। इन बसों की सेवा का लाभ श्रध्दालु लें ऐसी अपील रापनि विभाग की ओर से की गई है।
डिपो बसें
मं.पीर 02
वाशिम 03
तीन दिन चलेगी बसें {श्री क्षेत्र डव्हा में शुक्रवार 16 फरवरी को रथसप्तमी के दिन श्री नाथ नंगे महाराज का मुख्य उत्सव मनाया जाता है। इस उत्सव में शामिल होने के लिए भाविक बड़ी संख्या में जाते है। जिसके चलते श्रध्दालुओं को यात्रा के दौरान किसी प्रकार की समस्या न हो इसके लिए रापनि की ओर से 15 फरवरी से 18 फरवरी के बीच 5 अतिरिक्त बसें चलाने का निर्णय लिया गया है। विभाग की ओर से चलाई जा रही बसों के कारण यात्रियों को आवागमन में किसी प्रकार की प्रकार समस्या नहीं होगी।