उपलब्धि: अंतरमहाविद्यालय कुश्ती स्पर्धा में प्रसाद चव्हाण बने चैम्पियन
- अंतरमहाविद्यालय कुश्ती स्पर्धा
- चैम्पियन बने प्रसाद चव्हाण
डिजिटल डेस्क, अकोला. अमरावती में अंतर महाविद्यालयीन कुश्ती स्पर्धा का आयोजन किया गया। इस स्पर्धा में 130 किलो वजन गुट मेंपातूर के डॉ एच एन सिन्हा महाविदयालय के छात्र प्रसाद चव्हाण ने खेल का बेहतरीन प्रदर्शन किया। अपने प्रतिद्वंदी खिलाड़ियों को मात देते हुए उन्होंने विदयापीठ में चैम्पियन का खिताब अपने नाम कर लिया। हनुमान व्यायाम क्रीडा प्रसारक मंडल में संत गाडगे बाबा विदयापीठ अंतर महाविद्यालयीन कुश्ती स्पर्धा का आयोजन किया गया था। कुश्ती स्पर्धा के 130 किलो वजन गुट में ग्रीको रोमन कुश्ती स्पर्धा में पातूर के डा एच एन सिन्हा महाविद्यालय के छात्र प्रसाद मोतीराम चव्हाण ने मैच के अंतिम मैच में विदयापीठ के चैम्पियन बुलढाणा के प्रणव वानखडे के साथ हुई खेल के तकनीक में 16-16 अंक लेकर एक तरफा विजय प्राप्त की।
स्थानीय शिवाजी नगर स्थित संत बाबा कुश्ती प्रशिक्षण केंद्र के मुख्य प्रशिक्षक राजू गोतमारे के मार्गदर्शन में प्रसाद कुश्ती के गुर सीख रहा है। उसका 130 किलो वजन गुट में चयन होने के कारण राष्ट्रीय स्तर पर होने वाले अंतर विद्यापीठ कुश्ती स्पर्धा में अमरावती विदयापीठ का प्रतिनिधित्व करेंगे। प्रसाद ने अकोला जिला कुश्ती चयन स्पर्धा में 97 किलो वजन गुट में प्रथम क्रमांक प्राप्त कर उस्मानाबाद के धाराशिव में होने महाराष्ट्र केसरी कुश्तीसपर्धा में अकोला जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे।
खिलाड़ी की सफलता पर संत गाडगे बाबा कुश्ती प्रशिक्षण केंद्र के मुख्य प्रशिक्षक राजू गोतमारे, महाविद्यालय के शारीरिक शिक्षा संचालक डॉ अनिल देशमुख व मोतीराम चव्हाण के अलावा दोहरी सफलता अर्जित करने पर मनपा क्रीडा अधिकारी अनिल बिडवे, मराठा सेवा मंडल के अध्यक्ष मुरलीधर सटाले, के अलावा प्रशांत खोरे, नारायण नागे, कुणाल माधवे, निशांत मावेकर, राजू नेरकर आदि ने शुभकामनाएं दी।