अकोला: जिले के एक सौ चालीस कलाकारों को मिलेगा मानधन का आधार, मिलेगी आर्धिक राहत

  • 140 कलाकारों के मानधन का रास्ता साफ
  • वृद्ध कलाकारों को आधार देने के लिए राजश्री शाहू महाराज वृद्ध साहित्यकार व कलाकार योजना
  • योजना अंतर्गत न्यूनतम 2250 रूपए मानधन दिया जाता है

Bhaskar Hindi
Update: 2024-03-15 12:44 GMT

डिजिटल डेस्क, अकोला. सांस्कृतिक कार्य व क्रीडा संचालनालय, मुंबई अंतर्गत राजश्री शाहू महाराज वृध्द साहित्यकार व कलाकार योजना चलाई जा रही है, जिसके तहत 140 नए प्रस्तावों को चयन समिति ने मंजूरी दी है। इस प्रकार जिले के 140 कलाकारों के मानधन का रास्ता साफ हुआ है। बता दें कि वृद्ध कलाकारों को आधार देने के लिए राजश्री शाहू महाराज वृद्ध साहित्यकार व कलाकार योजना चलाई जा रही है। इस योजना अंतर्गत न्यूनतम 2250 रूपए मानधन दिया जाता है।

पिछले चार वर्षों में मानधन के लिए जिले से बड़े पैमाने पर प्रस्ताव जिला परिषद के समाज कल्याण विभाग में दाखिल किए गए थे। इन प्रस्तावों की पड़ताल के बाद जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित जिप सीईओ एवं जिला समाज कल्याण अिधकारी की चयन समिति ने 140 प्रस्तावों को मानधन के लाभ के लिए पात्र ठहराया है। पात्र प्रस्तावों में सन 2019-20 के 30, सन 2020-21 के 33, सन 2021-22 के 32 तथा सन 2022-23 के 45 प्रस्तावों का समावेश है। इस प्रकार प्रति माह 2250 रूपए मानधन का रास्ता साफ हुआ है, जिससे प्रतीक्षा कर रहे कलाकारों को राहत मिली है।

राजश्री शाहू महाराज वृध्द साहित्यकार व कलाकार योजना : समिति ने दी मंजूरी

दस्तावेज पेश करना जरूरी

कई कलाकारों ने महीनों पूर्व प्रस्ताव दाखिल किए थे, जिनमें से पात्र लाभार्थियों को डीबीटी के जरिए लाभ देने के लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड तथा बैंक खाता क्रमांक आवश्यक है। जिला परिषद के समाज कल्याण विभाग ने दस्तावेज पेश करने की अपील की है।

400 प्रस्ताव अपात्र

योजना के लाभ के लिए अकोला जिले से दाखिल 540 प्रस्तावों की पड़ताल की गई, जिसमें 400 प्रस्तावों को अपात्र ठहराया गया है। बता दें कि जिले में 638 कलाकार मानधन योजना का लाभ ले रहे है, जिसमें 140 नए लाभार्थियों का समावेश हुआ है।



Tags:    

Similar News