आईटीआई प्रवेश प्रक्रिया शुरू, 11 जुलाई तक ऑनलाइन अपलोड करें आवेदन

  • आईटीआई प्रवेश प्रक्रिया ऑनलाइन शुरू
  • 11 जुलाई तक अपलोड करें आवेदन
  • मूल दस्तावेजों के सत्यापन के बाद ही प्रवेश सुनिश्चित

Bhaskar Hindi
Update: 2023-06-15 14:09 GMT

डिजिटल डेस्क, अकोला. शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में अलग अलग पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है । इच्छुक छात्र ऑनलाइन 11 जुलाई तक आवेदन करने सकते हैं। शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था के प्राचार्य गजानन वी. चोपडे ने बताया कि व्यावसायिक शिक्षा एवं प्रशिक्षण निदेशालय ने राज्य की औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं में प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी है।

प्रदेश के 418 शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था एवं 574 निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाएं हैं। जहां कुल 1 लाख 54 हजार 392 सीटें भरी जानी हैं। पिछले साल की तुलना में इस वर्ष करीब 5 हजार 124 सीटों का इजाफा हुआ है। प्रवेश सत्र अगस्त 2023 के लिए शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था रतनलाल प्लॉट में भी प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है।

आवेदन पत्र ऑनलाइन www.dvetaadmission.in वेबसाइट पर अपलोड करें। शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था में प्रवेश के लिए कुल 24 विषय हैं, जिनमें नौ  एक वर्ष की अवधि तथा 15 दो वर्ष की अवधि के हैं। प्रवेश फार्म ऑनलाइन भरना, आवेदन पत्र में सुधार और प्रवेश आवेदन 11 जुलाई 2023 शाम 5 बजे तक करना होगा। शासकीय एवं निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था में मूल दस्तावेजों के सत्यापन के बाद ही प्रवेश सुनिश्चित हो सकेगा। विस्तृत सूचना वेबसाइट पर उपलब्ध है।

Tags:    

Similar News