छात्रावास में छात्रा ने की खुदकुशी, जलगांव से आई थी पढ़ने

  • जलगांव से आई थी पढ़ने
  • छात्रा ने की खुदकुशी
  • छात्रावास में आत्महत्या

Bhaskar Hindi
Update: 2023-06-27 14:58 GMT

डिजिटल डेस्क, अकोला। शास्त्री नगर के एक निजी छात्रावास में 18 वर्षीय छात्रा ने ओढनी का फंदा लगा अपनी जीवन लीला समाप्त कर दी। यह घटना रविवार देर रात को उजागर हुई। आत्महत्या करने वाली किशोरी जलगांव जिले की निवासी है। यहां नीट परीक्षा की तैयारी कर रही थी। छात्रा एक हाथ से दिव्यांग थी। घटना की जानकारी सिविल लाइन पुलिस थाने में दी गई। पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है। छात्रावास में 37 छात्राएं रहती हैं। छात्रा के पिता पुलिस विभाग में कार्यरत हैं।  छात्राओं के अनुसार वह कुछ दिनों से तनाव में नजर आ रही थी, जो उसकी सहयोगी छात्राओं ने महसूस किया था। एक मई को वह इस छात्रावास में रहने के लिए आई थी। लगभग पांच दिन तक छात्रावास में रहने के बाद वह अपनी दादी के पास पुणे चली गई थी। 6 जून को वापस आई थी। नीट के लिए कोचिंग लगाकर तैयारी शुरु कर दी थी। गुमसुम और खोई खोई रहती थी। 

जिस समय यह घटना हुई उस समय सहछात्रा किसी विवाह समारोह में शामिल होने सप्ताहभर के लिए अपने गांव गई हुई थीं। वो कमरे में अकेले ही रह रही थी। रविवार रात 10 बजने के बाद वो भोजन के लिए नहीं आई। जिसके कारण उसकी सहेलियों ने फोन कर उससे संपर्क करने का प्रयास किया, लेकिन कोई जबाब नहीं मिला। जिसके बाद भोजन बनाने वाली महिला सहेलियों को लेकर उसे बुलाने कमरे तक गई, कमरे का दरवाजा भीतर से बंद था। खटखटाने के बाद भी कोई जबाब न मिलने पर खिड़की से झांक कर देखा गया, तो पता चला कि छात्रा बेसुध पड़ी है।  पुलिस ने शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है। जांच सिविल लाइन पुलिस कर रही है। 

Tags:    

Similar News