गतिविधि तेज: हर विधायक को सवा तीन करोड़ की निधि, वित्तीय वर्ष के अंतिम पड़ाव पर मिली राशि
- गतिविधियां तेज करने का प्रयास
- विधायकों को वित्तीय वर्ष 2023-24 में मिला निधि खर्च भी हुआ नहीं
- विविध कामों के लिए निधि प्रस्तावित
डिजिटल डेस्क, अकोला। एक तरफ लोकसभा और विधानसभा चुनाव का माहौल, तो दूसरी तरफ विकास कार्यों को लेकर गतिविधियां तेज करने का प्रयास किया जा रहा है। विधायक स्थानीय विकास कार्यक्रम अंतर्गत विधायकों को वित्तीय वर्ष 2023-24 में मिला निधि खर्च भी हुआ नहीं और शासन ने फिर से प्रत्येक विधायक को विकास कार्यों के लिए 3.15 करोड़ रूपए उपलब्ध कराए है। अब फरवरी के अंत में संभावित लोकसभा चुनाव की आचार संहिता से पूर्व यह निधि खर्च होता है या नहीं, यह आनेवाले दिनों में ही स्पष्ट होगा।
विधायक स्थानीय विकास कार्यक्रम के तहत विधायकों को उनके निर्वाचन क्षेत्र में विविध विकास कार्यों के लिए नियोजन विभाग द्वारा निधि उपलब्ध कराया जाता है। जिला नियोजन विभाग के नियंत्रण में विविध कामों के लिए निधि प्रस्तावित किया जाता है। वित्तीय वर्ष 2023-24 में विविध विकास कार्यों के लिए विधायकों को शासन ने निधि उपलब्ध कराया था, जो खर्च होने से पूर्व ही और प्रत्येक विधायक को 3.15 करोड़ रूपए उपलब्ध कराए गए है।
जिन विधायकों ने पहले प्राप्त निधि में से 60 प्रतिशत या उससे अधिक निधि खर्च किया है उन्हें शतप्रतिशत निधि उपलब्ध कराने के आदेश दिए गए है, जबकि जिन्होंने 60 प्रतिशत से कम निधि खर्च किया है उन्हें 75 प्रतिशत निधि ही देने के आदेश दिए गए है। उल्लेखनीय है कि अधिकतर विधायकों को प्राप्त निधि खर्च नहीं हो पाया है।
आचार संहिता की उलझन
अप्रैल 2024 में लोकसभा चुनाव संभावित है, जिसकी आचार संहिता फरवरी के अंतिम सप्ताह या मार्च माह के पहले पखवाड़े में लगना लगभग तय माना जा रहा है। ऐसे में निधि खर्च के लिए सिर्फ 1 माह का समय है। आचार संहिता लगने के बाद नए काम प्रस्तावित नहीं किए जा सकेंगे, न ही शुरूआत की जा सकेगी। इस प्रकार विकास कार्य आचार संहिता में उलझ जाएंगे, क्योंकि उसके बाद विधानसभा के चुनाव होंगे। इसलिए एक माह में जितने विकासकार्य संभव है उन्हें करने का प्रयास या विकासकार्य आरम्भ करने का प्रयास आचार संहिता से पूर्व करना जरुरी है।
जिले के 7 विधायकों को निधि
अकोला जिले के विधायक रणधीर सावरकर, प्रकाश भारसाकले, नितिन देशमुख तथा हरीा पिपंले को प्रत्येकी 3.15 करोड़ रूपए निधि उपलब्ध कराया गया है। स्व. गोवर्धन शर्मा के निर्वाचन क्षेत्र के लिए भी 3.15 करोड़ का निधि उपलब्ध कराया गया है। विधान परिषद सदस्य अमोल मिटकरी तथा वसंत खंडेलवाल को भी 3.15-3.15 करोड़ रूपए निधि विकास कार्यों के लिए उपलब्ध कराया गया है।