निर्णय: 15 करोड़ रूपए निधि की मंजूर, सांस्कृृतिक भवन का अधूरा निर्माण होगा पूरा

  • शासन ने 15 करोड़ रूपए निधि की मंजूर की
  • सांस्कृृतिक भवन का अधूरा निर्माण पूरा होगा

Bhaskar Hindi
Update: 2024-03-05 11:34 GMT

डिजिटल डेस्क, अकोला। शहर में बड़े जोर-शोर से सांस्कृतिक भवन का निर्माण किया गया, लेकिन भवन के भीतरी तथा बाहरी कार्यों के लिए निधि न होने से बरसों से भवन सूना पड़ा हुआ था। अंतत: शासन मेहरबान हुआ और बरसों बाद 15 करोड़ रूपए निधि मंजूर किया है। इस कारण जल्द ही सांस्कृतिक भवन का कायाकल्प होने की उम्मीद है।

इस पर होगी निधि खर्च

सांस्कृतिक भवन के अधूरे निर्माण को पूरा करने के साथ ही भीतरी डिजाइन, फर्नीचर, स्टेज डेकोरेशन, विद्युतीकरण, सीसीटीवी, पेयजल व्यवस्था, पार्किंग, पेवर्स, कलरिंग, सोलर सिस्टिम समेत विविध कार्य पूरे किए जाएंगे। इस प्रकार जल्द ही कलाकार एवं श्रोताओं के लिए सांस्कृतिक भवन तैयार होगा, ऐसी उम्मीद है।

लंबे समय से सांस्कृतिक भवन का अधूरा निर्माण पूरा करने की मांग हो रही थी, यह विशेष। अकोला शहर के रामदासपेठ परिसर स्थित क्रीड़ा संकुल की जगह पर कुछ वर्ष पूर्व सांस्कृतिक भवन का निर्माण किया गया।

सन 2019 से पूर्व ही 80 प्रतिशत काम पूरा हो चुका था, लेकिन भीतरी तथा बाहरी विकास कार्यों के लिए निधि उपलब्ध न होने से सांस्कृतिक भवन सूना पड़ा रहा।

उल्लेखनीय है कि पहले चरण में अक्टूबर 2015 में 15 करोड़ रूपए निधि उपलब्ध हुआ था, जिसमें 80 प्रतिशत ही काम पूरा हो पाया। तब जिस काम के लिए 5 करोड़ तक खर्च था उसके लिए अब 15 करोड़ की जरूरत है।

उसके तहत शासन के नगर विकास विभाग ने शासन निर्णय जारी करते हुए 15 करोड़ रूपए का निधि मंजूर किया है। महानगरपालिका क्षेत्र में बुनियादी सुविधाओं के विकास के लिए विशेष प्रावधान के तहत यह निधि मंजूर किया गया है।




Tags:    

Similar News