अकोला: रबी फसल के लिए 45 हजार मैट्रिक टन खाद को मंजूरी
- प्राकृतिक विपत्ति के चलते नुकसान
- रबी फसल के लिए खाद को मंजूरी
Bhaskar Hindi
Update: 2023-10-13 13:27 GMT
डिजिटल डेस्क, अकोला। खरीफ फसल से उम्मीद लगा बैठे किसानों को प्राकृतिक विपत्ति के चलते नुकसान उठाना पड़ा है। जिससे आगामी रबी फसल से किसानों ने बड़ी उम्मीदें लगा रखी है। रबी मौसम के लिए कृषि विभाग की ओर से नियोजन किया जा रहा है। ऐसे में सरकार की ओर से जिले के लिए 45 हजार मैट्रिक टन खाद को मंजूरी प्रदान की गई है। इसके अलावा कृषि विभाग ने रबी फसल में बुआई के क्षेत्र को देखते हुए शासकीय न निजी बीज की मांग कर दी है। कृषि विभाग ने महाबीज से 35 हजार क्विंटल बीज की मांग की गई है।
प्रस्तावित क्षेत्र
फसल क्षेत्र हेक्टेयर
ज्वार 837
गेहूं 21,690
चना 1,26,468
करड़ी 125
सूर्यफूल 10
मक्का 225
प्याज व अन्य 9,556