अकोला: गुंठेवारी भूखंडों के 140 प्रकरण खारिज, अब तक 2061 प्रस्ताव हो चुके मंजूर

  • नियमानुकूल करने की प्रक्रिया महापालिका की ओर से चल रही है
  • 4 हजार 118 गुंठेवारी भूखंडों को नियमानुकूल करने के लिए प्रस्ताव

Bhaskar Hindi
Update: 2024-02-08 13:26 GMT

डिजिटल डेस्क, अकोला। गुंठेवारी भूखंडों को नियमानुकूल करने की प्रक्रिया महापालिका की ओर से चल रही है इब तक महापालिका को 4 हजार 118 गुंठेवारी भूखंडों को नियमानुकूल करने के लिए प्रस्ताव मिल चुके हैं, इनमें से 2061 प्रस्ताव मंजूर किए जा चुके हैं जबकि 140 प्रकरणों को खारीज कर दिया गया है। इसके अलावा 1400 प्रस्तावों में खामियां मिली है जबकि 517 प्रस्ताव मनपा के पास प्रलंबित हैं।

ऐसी है स्थिति

प्रस्ताव                  4118

प्रस्तावों में खामियां 1400

मंजूर                    2061

नामंजूर                  140

प्रलंबित                  517

मनपा क्षेत्र के गुंठेवारी भूखंड, इमारतों को नियमानुकूल करने के लिए महाराष्ट्र गुंठेवारी विकास अधिनियम 12 मार्च 2021 के तहत प्रस्ताव स्वीकारे जा रहे हैं। गुंठेवारी भूखंडों को नियमानुकूल करने के लिए नमूना ड, गांव नमूना सात, अभियंता द्वारा प्रमाणित नापजोख नक्शा, निजी नक्शे की छायांकित प्रति, क्षतिपूर्ति बंधपत्र लेजर पेपर पर, प्रतिज्ञापत्र, वर्तमान वर्ष की टैक्स भुगतान की रसीद, आधार कार्ड की प्रति, गुगल मैप का कलर फोटो, निर्माण कार्य होने पर स्ट्रक्चरल स्टेबिलिटी प्रमाणपत्र, बिजली बिल की प्रति, वास्तुविशारद अभियंता या आरेखक के पास से गुंठेवारी अधिनियम अंतर्गत नियमावली अनुसार नक्शे की तीन प्रति आदि दस्तावेज जरूरी है, लेकिन दस्तवेजों की पूर्तता न करने की वजह से 1400 प्रकरणों में खामियां निकाली गई है, जिसकी पूर्तता करने के बाद ही इन प्रस्ताव को मनपा की ओर से मंजूरी दी जाएगी। वहीं निकष में न बैठने की वजह से 140 प्रकरणों को महानगर पालिका की ओर से खारीज कर दिया गया हैं। जबकि 517 प्रकरण अब भी प्रलंबित होने की जानकारी मनपा सूत्रों से मिली है।

Tags:    

Similar News