WPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स को मिली लगातार दूसरी जीत, टूर्नामेंट के छठे मैच में यूपी वॉरियर्स को 7 विकेटों से दी मात

दिल्ली कैपिटल्स को मिली लगातार दूसरी जीत, टूर्नामेंट के छठे मैच में यूपी वॉरियर्स को 7 विकेटों से दी मात
  • दिल्ली कैपिटल्स को मिली लगातार दूसरी जीत
  • टूर्नामेंट के छठे मैच में यूपी वॉरियर्स को 7 विकेटों से दी मात
  • डीसी के लिए कप्तान मेग लैनिंग ने खेली 69 रनों की महत्वपूर्ण पारी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। वडोदरा के कोटाम्बी स्टेडियम में खेले जा रहे विमेंस प्रीमियर लीग के छठे मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने यूपी वॉरियर्स को 7 विकेटों से मात दे दी है। इसी के साथ उन्होंने मुकाबले में अपनी दूसरी जीत हासिल की है। इससे पहले स्मृति मंधाना की कप्तानी वाली आरसीबी से उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। वहीं, टूर्नामेंट के दूसरे मैच में दिल्ली ने मुंबई के खिलाफ मैच में 2 विकेटों से अपनी पहली जीत हासिल की थी।

वडोदरा के कोटाम्बी स्टेडियम पर बुधवार को खेले गए इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी। उनका ये फैसला बिलकुल सही साबित हुआ। इतिहास गवाह है टूर्नामेंट के इस सीजन में इस मैदान पर खेले गए सभी मुकाबलों में पहले गेंदबाजी करने वाली टीम को हार का सामना करना पड़ा है।

दोनों टीमों के बीच खेले गए इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी यूपी वॉरियर्स को सलामी बल्लेबाज केपी नवगिरे ने शानादार शुरुआत दिलाई थी। इस दौरान उन्होंने टीम के लिए सबसे ज्यादा 51 रन बनाए थे। लेकिन दूसरी छोर से उन्हें मदद नहीं मिल पा रही थी। इनके साथ पारी की शुरुआत करने आई दिनेश व्रिंदा 16 रन बनाकर पवेलियन लौट गई थी। वहीं, कप्तान दिप्ती शर्मा का बल्ला भी कुछ खास रंग नहीं जमा सका, वह केवल 7 रन बनाकर आउट हो गई थी। हालांकि, श्वेता शेहरावत और चिनले हेनरी ने क्रमशः 37 और 33 रनों की पारी खेली थी। यूपी वॉरियर्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर कुल 166 रन बनाए थे।

यूपी वॉरियर्स के दिए टारगेट का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल् के लिए कप्तान मेग लैनिंग ने 69 रनों की दमदार पारी खेली। इनके अलावा ऐनाबेल सदरलैंड ने भी नाबाद रहकर टीम के लिए 41 रन बनाए। वहीं, सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा ने टीम के खाते में 26 रनों का योगदान दिया था। जबकि सदरलैंड के साथ मारिजैन कप्प ने नाबाद रहकर 29 रन बनाए थे। जिसके बदौलत टीम ने 19.5 ओवरों में जीत हासिल की।

Created On :   19 Feb 2025 10:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story