IPL 2025: इस सीजन में ये बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं किंग कोहली, खास मामले में बन जाएंगे 1 हजारी

- शनिवार 22 मार्च से होने वाली है आईपीएल 2025 की शुरुआत
- किंग कोहली बन सकते हैं 1000 बाउंड्री लगाने वाले पहले बल्लेबाज
- अब तक कोहली ने लगाए हैं 977 बाउंड्री
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल के 18वें सीजन के आगाज में बस कुछ ही दिन रह गए हैं। शनिवार 22 मार्च को खेले जाने वाले टूर्नामेंट के ओपनिंग मैच में डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की भिड़ंत होगी। टूर्नामेंट के लिए सभी 10 टीमों ने कमर कस ली है। जिस तरह आईपीएल के हर सीजन में रिकॉर्ड बनते और टूटते हैं वैसे ही इस सीजन में भी ये सिलसिला जारी रहने वाला है।
दिग्गजों के खेल का लुफ्त उठाने के लिए उत्सुक हैं फैंस
आईपीएल 2025 के लिए फैंस काफी उत्सुक दिखाई दे रहे हैं। इस बार भी वह रोहित शर्मा, विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस, जोस बटलर जैसे दिग्गजों के खेल का लुफ्त उठाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। बता दें, टूर्नामेंट के पिछले सीजन में किंग कोहली ने सबसे ज्यादा 741 रन बनाकर ऑरेंज कैप अपने नाम किया था। इस बार भी जब वह क्रीज पर उतरेंगे, उनके दिवानों को उनसे एक जोरदार पारी की उम्मीद होगी।
कोहली हासिल कर सकते हैं ये खास उपलब्धि
आईपीएल के पिछले सीजन में रन मशीन विराट कोहली ने अपनी शानदार बल्लेबाजी के बदौलत रिकॉर्ड की झड़ियां लगा दी थी। इस बार भी उनके पास एक बड़ी उपलब्धि हासिल करने का मौका होने वाला है। दरअसल, आईपीएल के इतिहास में किंग कोहली ने खूब छक्के चौकों की बरसात की है जिसके बदौलत वह इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा बाउंड्री (छक्के और चौके मिलाकर) लगाने वाले खिलाड़ी हैं।
कोहली ने लगाए हैं टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे ज्यादा बाउंड़ी
जानकारी के लिए बता दें, वह अब तक 977 बाउंड्री लगा चुके हैं। अगर इस सीजन में वह 23 बाउंड्री लगाने में सफल हो जाते हैं तो कोहली टूर्नामेंट में 1000 बाउंड्री जड़ने वाले पहले खिलाड़ी बन जाएंगे। अगर बात करें सबसे ज्यादा बाउंड्री लगाने वाले खिलाड़ियों की तो, पहले स्थान पर तो खुद कोहली का नाम है। वहीं, दूसरे स्थान पर गब्बर यानी शिखर धवन का नाम शुमार है। उन्होंने इस टूर्नामेंट में कुल 920 बाउंड्री लगाए हैं। जबकि, सूची के तीसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज डेविड वॉर्नर का नाम है।
आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा बाउंड्री जड़ने वाले खिलाड़ी
विराट कोहली: 977 (चौके- 705 छक्के- 272)
शिखर धवन: 920 (चौके- 768 छक्के- 152)
डेविड वॉर्नर: 899 (चौके- 663 छक्के- 236)
रोहित शर्मा: 879 (चौके- 599 छक्के- 280)
क्रिस गेल: 761: (चौके- 404 छक्के- 357)
Created On :   19 March 2025 7:40 PM IST