भारत दौरे पर अमेरिका के उप राष्ट्रपति: 'क्या डिपोर्टेशन और ट्रेड डील का मुद्दा उठाएंगे', PM मोदी और जेडी वेंस की मुलाकात से पहले कांग्रेस का हमला

क्या डिपोर्टेशन और ट्रेड डील का मुद्दा उठाएंगे,  PM मोदी और जेडी वेंस की मुलाकात से पहले कांग्रेस का हमला
  • भारत दौरे पर अमेरिका के उप-राष्ट्रपति जेडी वेंस
  • कांग्रेस ने पीएम मोदी पर साधा निशाना
  • एक्स पर ट्वीट कर उठाए सवाल

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस भारत दौरे पर आने वाले हैं। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनका स्वागत करेंगे। हालांकि इससे पहले कांग्रेस केंद्र की मोदी सरकार पर हमलावर हो गई है। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि क्या प्रधानमंत्री भारतीय छात्रों के निर्वासन और अमेरिका में भय के माहौल को लेकर चिंता जताएंगे।

एक्स पर कांग्रेस ने भाजपा पर साधा निशाना

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक के बाद एक सवाल उठाते हुए कांग्रेस ने कहा, "जैसा कि प्रधानमंत्री कल अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस से मिलने की तैयारी कर रहे हैं, क्या आप भारत की चिंताओं से अवगत कराएंगे कि किस प्रकार भारतीय नागरिकों को निर्वासित किया जा रहा है और भारतीय छात्रों को अमेरिका में भय के माहौल में रहने के लिए मजबूर किया जा रहा है, जबकि उनके माता-पिता ने अपने बच्चों की अमेरिकी शिक्षा के लिए अपने जीवन की बचत खर्च कर दी है?"

उन्होंने आगे कहा कि विश्व व्यापार संगठन में निहित बहुपक्षीय नियम-आधारित व्यापार प्रणाली के पूर्ण विनाश पर भारत की चिंताओं से अवगत कराएं, जिससे भारत को बहुत लाभ हुआ है? कांग्रेस नेता ने कहा, साल 2015 के पेरिस जलवायु परिवर्तन समझौते से अमेरिका के हटने पर भारत की चिंता से अवगत कराएं, जो वैश्विक तापमान वृद्धि को नियंत्रित करने के लिए अत्यंत आवश्यक है, जिससे हमारे करोड़ों लोगों की आजीविका को खतरा है?

जयराम रमेश ने पूछा, विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) से अमेरिका के हटने पर भारत की चिंताओं से अवगत कराएं, जो वैश्विक सार्वजनिक स्वास्थ्य अनुसंधान और प्रबंधन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है?

भारत दौरे पर आएंगे अमेरिका के उप-राष्ट्रपति

इसके बाद उन्होंने ये भी कहा कि यह सुनिश्चित करने के लिए भारत की प्रतिबद्धता से अवगत कराएं कि आगे किसी भी द्विपक्षीय व्यापार उदारीकरण का भारतीय किसानों, उद्योग और एमएसएमई पर प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ेगा?

बता दें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार शाम को अमेरिकी उपराष्ट्रपति जे डी वेंस और भारतीय मूल की द्वितीय महिला उषा के सम्मान में डिनर का आयोजन करने वाले हैं। इस बीच कांग्रेस ने ये सवाल किया है। माना जा रहा है कि इस दौरान व्यापार, टैरिफ, क्षेत्रीय सुरक्षा और समग्र द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ाने के तरीकों सहित कई प्रमुख मुद्दों पर चर्चा की जा सकती है। अमेरिकी उपराष्ट्रपति, उनकी पत्नी उषा और उनके तीन बच्चे - इवान, विवेक और मीराबेल चार दिनों की भारत यात्रा पर सोमवार को सुबह 10 बजे पालम एयरबेस पर उतरेंगे।

Created On :   20 April 2025 9:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story