ड्रैगन बोट फेस्टिवल के दौरान चीनी रेस्तरां में भीषण विस्फोट, 31 की मौत 7 घायल
- रेस्तरां में धमाका
- आग पर पाया काबू
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन के एक रेस्तरां में एलपीजी लीक होने से भयावह विस्फोट हुआ, जिसमें 31 लोगों की मौत हो गई। जिस रेस्टोरेंट में विस्फोट हुआ उसमें ड्रैगन बोट फेस्टिवल मनाया जा रहा था। घटना की जानकारी मिलते ही चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने सभी इंडस्ट्री में सुरक्षा के इंतजाम करने के निर्देश दिए।
आपको बता दें जिस रेस्तरां में विस्फोट हुआ उसके आस पास कई रेस्टोरेंट मौजूद थे, ऐसे में अन्य रेस्टोरेंट में आग भड़कने की संभावना थी, लेकिन विस्फोट की सूचना मिलते ही सुरक्षा बल और अग्निशमन वाहनों की दर्जनभर से अधिक टीमें घटनास्थल पर पहुंच गई थी। और हालातों को नियंत्रित कर लिया। हालांकि जिस रेस्तरां में धमाका हुआ, वह पूरी तरह से तबाह हो गया है।
चीन की सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने बताया कि रेस्तरां में लिक्विड पेट्रोलियम गैस में लीक होने से ब्लास्ट हुआ। ये घटना चीन के उत्तर पश्चिमी शहर यिनचुआन में हुई है। यिनचुआन, चीन के निंजिया प्रांत की राजधानी है। भीषण हादसे में 31 लोगों की मौत के साथ सात लोगों के घायल होने की खबर है, इनमें से एक की हालत बुहत गंभीर बताई जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार रेस्टोरेंट में विस्फोट ड्रैगन बोट फेस्टिवल के दौरान हुआ है। विस्फोट बुधवार रात करीब नौ बजे हुआ था। आपको बता दें चीन में इस समय तीन दिन का ड्रैगन बोट फेस्टिवल चल रहा है। ऐसे में बड़ी तादात में लोग घरों से बाहर निकलकर दोस्तों और परिचितों के साथ पार्टी करते है।
Created On :   22 Jun 2023 9:49 AM IST