Pahalgam Terror Attack: 'सेनानी करो प्रयाण अभय', CCS की बैठक खत्म होने के बाद कुमार विश्वास का आया बड़ा बयान

सेनानी करो प्रयाण अभय, CCS की बैठक खत्म होने के बाद कुमार विश्वास का आया बड़ा बयान
  • देश में पहलगाम आतंकी हमले को लेकर रोष
  • पीएम आवास में बुलाई गई सीसीएस की बैठक
  • कवि कुमार विश्वास की आई पहली प्रतिक्रिया

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आंतकी हमले को लेकर केंद्र सरकार एक्शन मोड में है। इस संबंध में बुधवार को प्रधानमंत्री आवास पर सीसीए की बैठक बुलाई गई थी। इस दौरान में आतंकी हमले को देखते हुए कई अहम फैसलों पर मुहर लगाई गई। इस बैठक के बाद कवि कुमार विश्वास ने एक ऐसा ऐलान किया है, जिसकी चर्चा जोरों पर हैं।

कुमार विश्वास ने लिया बड़ा फैसला

कुमार विश्वास ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, "सेनानी करो प्रयाण अभय, प्रत्येक भारतीय के मनोभाव पूर्णकाम हों।" बता दें, इससे पहले कुमार विश्वास ने पहलगाम आतंकी हमले को लेकर एक वीडियो शेयर किया था। इसमें उन्होंने लिखा था, "एक दशक पहले कहा था, फिर दोहरा रहा हूं। आज समझो या कल, उपचार बस यही है। देश बनाएं या फिर अपने बेटों की लाशें ढोयें? इसी कश्मकश में हर जीती बाजी हारी जाती है। एक बात ये दिल्ली वाले आख़िर किस दिन समझेंगे? कुत्ता पागल हो जाए तो गोली मारी जाती है!"

पहलगाम आतंकी हमले को लेकर कुमार विश्वास ने लिखा, "धर्म पूछकर निरपराध पर्यटकों को गोली मारने वाले भी किसी मज़हब के पैरोकार हो सकते हैं? दुनिया को, देश को जागना होगा और आतंकवादी विचार और उसके अंदर-बाहर के समर्थकों, सहानुभूति रखने वालों को बेनक़ाब करना होगा. जिनके परिजनों की मृत्यु हुई है उनके परिवारों के प्रति सहानुभूति। आतंकी भेड़ियों को चेतावनी कि कश्मीरी व भारतीय न झुके थे न झुकेंगे, बदला लिया जाएगा।"

पीएम आवास पर हुई सीसीएस की बैठक

बता दें, पीएम आवास पर सुरक्षा मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (Cabinet Committee on Security) की मीटिंग करीब 2.5 घंटे तक चली। यह बैठक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हुई। इस बैठक के दौरान गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री एस जयशंकर, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल उपस्थित रहे।

मालूम हो कि, पहलगाम में मंगलवार को आतंकियों ने पर्यटकों पर अंधाधुन फायरिंग की थी। इस हमले में 28 लोगों की मौत हो गई थी। जबकि, 20 से अधिक लोग घायल हो गए थे। इस घटना के बाद से केंद्र सरकार ने सख्त रुख अपनाया हुआ है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का कहना है कि आतंकियों को जल्द से जल्द इस कायराना हमले का जवाब दिया जाएगा।

Created On :   24 April 2025 12:27 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story