Pahalgam Attack: पहलगाम हमले को लेकर CCS की बैठक संपन्न, पीएम मोदी की अगुवाई में करीब दो घंटे चली मीटिंग

पहलगाम हमले को लेकर CCS की बैठक संपन्न, पीएम मोदी की अगुवाई में करीब दो घंटे चली मीटिंग
  • करीब दो घंटे चली CCS की बैठक संपन्न
  • पीएम मोदी की अगुवाई में करीब दो घंटे चली मीटिंग
  • अमित शाह, राजनाथ और अजीत डोभाल रहे मौजूद

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादी हमले के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में 7 लोक कल्याण मार्ग पर सीसीएस की बैठक खत्म हो गई है। बुधवार शाम छह बजे से शुरू हुई यह बैठक करीब दो घंटे तक चली।

पीएम मोदी की अध्यक्षता में बुधवार शाम को कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी (CCS) की अहम बैठक बुलाई गई। करीब दो घंटे तक चली यह बैठक अब समाप्त हो गई है। इस बैठक में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री एस. जयशंकर, वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल मौजूद रहे। बैठक 7-लोक कल्याण मार्ग पर हुई। मीटिंग गंभीर एजेंडे की ओर इशारा करती है।

28 लोगों की मौत

आतंकवादियों की ओर से मंगलवार को किए गए हमले में 28 लोगों की मौत हो गई है। पीएम मोदी सऊदी अरब की यात्रा को बीच में छोड़कर मंगलवार सुबह को भारत लौटे। वहीं, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी मंगलवार को ही घाटी पहुंचे। आतंकियों ने यह हमला ‘मिनी स्विट्जरलैंड’ के नाम से मशहूर पर्यटन स्थल बैसरन में किया था।

इस दौरान आतंकवादियों ने किसी को नहीं बख्शा। महिलाओं और बुजुर्गों के अलावा सैलानियों पर भी गोलीबारी की गई। दो से तीन आतंकवादी सेना की वर्दी में आए थे। इसके बाद उन्होंने बैसरन में वादियों का मजा ले रहे सैलानियों पर गोलियां चलानी शुरू कर दी।

Created On :   23 April 2025 9:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story