जम्मू कश्मीर के पहलगाम में बड़ा हमला: आतंकियों ने पर्यटक रिसॉर्ट को बनाया निशाना, गोलीबारी में 2 की मौत, इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी

- जम्मू कश्मीर के पहलाम में आतंकी हमला
- पर्यटक रिसॉर्ट में पर्यटकों पर चलाई गोली
- हमले में 2 की हुई मौत, 10 घायल
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम कस्बे में एक पर्यटक रिसॉर्ट को आतंकियों ने निशाना बनाया। आंतकियों ने मंगलवार को पर्यटक रिसोर्ट में गोलीबारी की। इस घटना में 2 पर्यटकों की मौत हो गई, जबकि 10 लोग घायल हो गए हैं। जानकारी के मुताबिक, यह घटना पहलगाम की बैसरन घाटी के ऊपरी इलाकों की बताई जा रही है। सूत्रों का कहना है इस हमले को एक योजना के तहत अंजाम दिया गया है। आतंकवादियों ने धर्म पूछकर गोलीबारी की है। इसके बाद सुरक्षाबलों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। हैरानी की बात तो यह है कि जहां जम्मू कश्मीर के पहलगाम समेत कई इलाकों में आतंकवाद का साया तक नहीं मंडराता था, वहां इस बार आतंकियों ने अपने हमले को अंजाम दिया है।
इलाके में सीआरपीएफ की टीम तैनात
घटनास्थल पर सीआरपीएफ की अतिरिक्त विक्फ रिएक्शन टीम पहुंच गई है। इलाके को चारों ओर से सील कर दिया गया है। खुफिया एजेंसी सूत्रों के अनुसार, शुरुआती जानकारी से पता चलता है कि इस घटना के पीछे TRF (The Resistent Front) आतंकी ग्रुप के शामिल होने की उम्मीद है। बताया जा रहा है कि हमलावर पुलिस यूनिफॉर्म में थे और उनकी संख्या 2 से 3 थी। वहीं, सूत्रों का कहना है कि ये पर्यटक राजस्थान से आए थे। ये एक टूरिस्ट इलाका है और गर्मियों की छुट्टियां शुरू होने वाली हैं, ऐसे में धीरे-धीरे लोग इलाके में घूमने के लिए पहुंच रहे हैं। इस हमले के पीछे पाकिस्तान के आतंकियों का हाथ बताया जा रहा है।
सरकारी सूत्रों के अनुसार, कुछ समय पहले पाकिस्तान के आर्मी चीफ असीम मुनीर ने हिंदुओं को लेकर भड़काऊ बयान दिया था। इसके कुछ दिनों बाद ही आतंकियों ने पर्यटकों को निशाना बनाया है। हालांकि, सरकारी सूत्रों ने दावा किया है कि यह बहुत साफ था कि असीम मनीर लश्कर, जैश और हिजबुल जैसे आतंकवादी समूहों को जम्मू-कश्मीर में हमले करने के लिए उकसा रहा था। इसके साथ ही अमरनाथ यात्रा भी कुछ दिनों में शुरू होने वाली है। इसके अलावा, आतंकियों ने टूरिस्टों को ऐसे समय में निशाना बनाया है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुस्लिम देश सऊदी अरब के दौरे पर गए हैं।
डीजीपी ने मीडिया से की बातचीत
इस हमले के संबंध में पूर्व डीजीपी ने एबीपी न्यूज से बातचीत की। उन्होंने कहा कि पहलगाम में हुआ आतंकी हमला चिंताजनकर खबर है क्योंकि कुछ दिनों में अमरनाथ यात्रा शुरू होने वाली है और इसका बेस कैंप पहगाम में ही है। साथ ही भारी तादात में टूरिस्ट भी पहुंच रहे हैं। ज्यादातर आतंकी टूरिस्टों पर हमला नहीं करते हैं, इससे स्थानीय निवासियों के व्यापार पर भी असर पड़ता है।
Created On :   22 April 2025 4:11 PM IST