जम्मू कश्मीर में केंद्रीय गृह मंत्री का दौरा: पहलगाम में आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार सख्त, अमित शाह ने बुलाई बैठक, PM से चर्चा के बाद घटनास्थल के लिए हुए रवाना

पहलगाम में आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार सख्त, अमित शाह ने बुलाई बैठक, PM से चर्चा के बाद घटनास्थल के लिए हुए रवाना
  • पहलगाम में पर्यटकों पर हुआ हमला
  • जम्मू कश्मीर पहुंचे अमित शाह
  • घटनास्थल का करेंगे दौरा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को आतंकवादियों के हमले से दहशत फैल गई है। इस हमले में आतंकवादियों ने पर्यटकों पर गोलीबारी की। इस घटना में कर्नाटक के एक पर्यटक की मौत हो गई है, जबिक 20 लोग घायल हो गए हैं। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए हमले से पर्यटकों की सुरक्षा व्यवस्था सवालों के घेरे में आ गई है। इस हमले के बाद केंद्रीय मंत्री अमित शाह मंगलवार को जम्मू कश्मीर के लिए रवाना हो गए हैं। सूत्रों के मुताबिक, इससे पहले शाह ने हमले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बातचीत की है। इस दौरान पीएम मोदी ने शाह को जम्मू कश्मीर में जरूरी कदम उठाने के लिए कहा है। पीएम मोदी ने शाह से घटनास्थल का दौर करने के लिए भी कहा है।

शाह ने बुलाई बैठक

बता दें, पहलगाम के बेसराण में मंगलवार दोपहर को आतंकियों ने पर्यटकों और स्थानीय लोगों पर गोलीबारी की थी। इस हमले के दौरान कई लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 लोग घायल बताए जा रहे हैं। इनमें पर्यटक और स्थानीय शामिल हैं। इस हमले के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आपात बैठक बुलाई है। इस बैठक में कई दिग्गज अधिकारियों को जरूर दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। सूत्रों के मुताबिक, बैठक में जम्मू-कश्मीर के डीजीपी वर्चुअली शामिल हुए थे।

पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बया बया दिया है। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया एक्स पर उन्होंने लिखा- जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले से दुखी हूं। मेरी संवेदनाएं मृतकों के परिजनों के साथ हैं। इस जघन्य आतंकी हमले में शामिल लोगों को बख्शा नहीं जाएगा और हम अपराधियों पर कठोरतम कार्रवाई करेंगे। प्रधानमंत्री को घटना के बारे में जानकारी दी और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की। सभी एजेंसियों के साथ तत्काल सुरक्षा समीक्षा बैठक करने के लिए जल्द ही श्रीनगर के लिए रवाना होऊंगा।

सीएम उमर अब्दुल्ला ने घटना पर जताया शोक

इसके अलावा आतंकी घटना पर जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने दुख जताया है। उमर ने एक्स पर लिखा कि मैं अविश्वसनीय रूप से स्तब्ध हूँ। हमारे आगंतुकों पर यह हमला एक घृणित कार्य है। इस हमले के अपराधी जानवर, अमानवीय और घृणा के पात्र हैं। निंदा के लिए कोई भी शब्द पर्याप्त नहीं है। मैं मृतकों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। मैंने अपनी सहकर्मी से बात की है और वह घायलों के लिए व्यवस्थाओं की देखरेख करने के लिए अस्पताल चली गई हैं। मैं तुरंत श्रीनगर वापस जा रहा हूं।

वहीं, जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने एक्स को लिखा, जिला प्रशासन और स्वास्थ्य अधिकारियों को पहलगाम में भर्ती लोगों को तत्काल चिकित्सा सुविधा प्रदान करने का निर्देश दिया है। एक घायल पर्यटक को जीएमसी अनंतनाग पहुंचाया गया है। मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।

Created On :   22 April 2025 6:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story