कोरोना ने फिर डराया: इंदौर में दो नए मरीज मिले, महिला की मौत, युवक का इलाज जारी, स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया अलर्ट

- कोरोना की हुई वापसी
- इंदौर में महिला की मौत
- किडनी की गंभीर समस्या से भी थी पीड़ित
डिजिटल डेस्क, इंदौर। दो-तीन साल पहले लाखों लोगों की जान लेने वाले खतरनाक वायरस कोरोना ने एक बार फिर दस्तक दे दी है। मध्यप्रदेश के इंदौर में इसके दो मरीज सामने आए हैं। इनमें से एक महिला है जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि एक युवक का इलाज जारी है। मिली जानकारी के मुताबिक जो महिला कोरोना संक्रमित पाई गई वह किडनी की गंभीर बीमारी से पीड़ित थी। उसकी मौत मल्टी ऑर्गन फेल्योर की वजह से हुई।
वहीं, कोरोना संक्रमित मरीजों की जानकारी मिलने पर इंदौर के मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी ने तत्काल देवास स्वास्थ्य विभाग को सूचित किया। फिलहाल कोरोना पॉजिटिव युवक को अरबिंदो मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है।
कोरोना संक्रमण पर लगाम लगाने के लिए कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग शुरु कर दी गई है। देवास में जानकारी भेजी गई है। युवक के संपर्क में आए लोगों की पहचान की जा रही है, उनके सैंपल एकत्रित किए जा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीमें अलर्ट पर हैं, सभी जरुरी कदम उठाए जा रहे हैं।
क्या बोले कलेक्टर?
इंदौर के कलेक्टर आशीष सिंह ने दोनों मरीजों के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि की। उन्होंने कहा, 'दोनों मरीजों के परिजनों को आइसोलेट करने के निर्देश दिए गए हैं, और उनकी कॉन्टैक्ट हिस्ट्री की जांच की जा रही है। शहरवासियों को घबराने की जरूरत नहीं है। स्थिति नियंत्रण में है, और सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं।'
वहीं अरबिंदो हॉस्पिटल के डॉ. मोहक भंडारी ने बताया कि मृतक महिला कोविड के साथ-साथ किडनी की बीमारी से पीड़ित थी, जिसके उसकी हालत बिगड़ गई। युवक का इलाज आइसोलेशन वार्ड में जारी है, उसकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है।
वहीं स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि मामले सामने आने के बाद कांटेक्ट ट्रेसिंग तेज कर दी गई है। विभाग की टीमें युवक के परिवार और अन्य संपर्कों के सैंपल लेने की तैयारी में हैं। इस घटना ने प्रशासन को एक बार फिर सतर्क कर दिया है।
Created On :   22 April 2025 6:17 PM IST