एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने की दोबारा शादी, सोशल मीडिया पर पति के साथ शेयर की रोमांटिक तस्वीरें

- अंकिता और विक्की जैन का रोमांटिक अंदाज
- विदेश में जाकर की शादी
- विदेशी धरती पर अंकिता का देशी लुक
डिजिटल डेस्क, मुंबई। सीरियल 'पवित्र रिश्ता' में अर्चना का किरदार निभाकर देश के घर-घर में फेमस हुई एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने दोबारा शादी कर ली है। इस शादी की एक खास बात यह है कि इसमें दुल्हा-दुल्हन तो वहीं हैं लेकिन तरीका और जगह बदल गई है। इस बार अंकिता और विक्की ने विदेश में शादी की है। शादी के फोटोज और वीडियोज को एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर किया है।
फोटो में कपल बहुत हीं रोमांटिक अंदाज में दिख रहे हैं। वीडियो में विक्की घुटने पर बैठकर अंकिता को फूल देते दिख रहे हैं। साथ ही बगल में एक पादरी भी खड़ा दिखाई दे रहा है। वीडियो के कैप्शन में अंकिता ने लिखा, 'हमने दोबारा शादी कर ली।'
फैंस को अपनी पसंदीदा एक्ट्रेस की शादी के फोटो और वीडियो काफी पसंद आ रहे हैं। बता दें कि अंकिता और विक्की बीते कुछ दिनों से विदेश में हैं। हाल हीं में अंकिता ने अपने पति का बर्थडे भी सेलिब्रेट किया था। अंकिता सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। टीवी से एक्टिंग की शुरूआत करने के बाद अंकिता ने कई बॉलीवुड फिल्मों में भी अभिनय किया है।
वेडिंग लुक पर फैंस हुए फिदा
कपल का वेडिंग लुक फैंस को काफी पसंद आ रहा है। बेबी पिंक कलर के शिमरी साड़ी और न्यूड मेकअप में अंकिता बेहद खूबसूरत लग रही हैं। हेवी नेकलेस उनके सिम्पल लुक में चार चांद लगा रहा है। एक्ट्रेस ने कानों में कोई भी ईयररिंग नहीं पहना है और हेयर स्टाइल भी काफी सिम्पल रखा है। अंकिता का ओवर ऑल लुक काफी बैलेंस्ड है और वह बहुत सुंदर लग रही हैं। वहीं उनके पति विक्की जैन के आउटफिट की बात करें तो उन्होंने वाइट ब्लेजर और ब्लैक पैन्ट पहना है। विक्की ने अपने ब्लेजर पर रेड ब्राउच भी लगाया है। अपने इस आउटफिट में वह काफी हैंडसम लग रहे हैं।
2021 में हुई थी दोनों की शादी
लम्बे समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद अंकिता औ विक्की ने साल 2021 में शादी की थी। 14 दिसम्बर, 2021 को अंकिता लोखंडे और विक्की जैन हिन्दू रीति-रिवाज से शादी के बंधन में बंध गए थे। कपल ने धूम-धाम से मुम्बई में शादी की थी जो उस वक्त खूब सुर्खियों में रही थी।
Created On :   9 Aug 2023 10:14 PM IST