- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- Speaker: ZOOOK ने भारत में लॉन्च...
Speaker: ZOOOK ने भारत में लॉन्च किया Explode 111 स्पीकर सिस्टम, जानें कीमत
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। फ्रांस की इलेक्ट्रॉनिक कंपनी Zoook (जूक) ने भारत में 2.1 स्पीकर सिस्टम Explode 111 लॉन्च कर दिया है। खासियत यह कि इसमें एक LED डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा Explode 111 में ब्लूटूथ के जरिए मोबाइल, लैपटॉप और टैबलेट को कनेक्ट किया जा सकता है।
बात करें कीमत की तो Explode 111 स्पीकर सिस्टम को 3,199 रुपए की कीमत में लॉन्च किया गया है। इस सिस्टम को ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर से खरीदा जा सकता है। आइए जानते हैं इसकी खासियत के बारे में...
WhatsApp ने रखी नई पॉलिसी शर्त, एक्सेप्ट नहीं करने पर अकाउंट होगा डिलीट
ZOOOK Explode 111 स्पेसिफिकेशन
ZOOOK Explode 111 स्पीकर सिस्टम बिल्ट-इन FM रेडियो के साथ आता है। इस स्पीकर सिस्टम में रिमोट कंट्रोल की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा आप इसे यूएसबी, आरसीए और AUX के जरिए कनेक्ट कर सकते हैं। इस सिस्टम में बेहतरीन साउंड के लिए दमदार स्पीकर दिए गए हैं।
बता दें कि इसके अलावा कंपनी भारतीय बाजार में पहले भी कई सारे स्पीकर लॉन्च कर चुकी है। इनमें कई सारे मॉडल ब्लूटूथ स्पीकर के शामिल हैं। जिन्हें पार्टी स्पीकर के नाम से लॉन्च किया गया। यही नहीं कंपनी ने यहां अपने स्मार्ट डिवाइस को भी लॉन्च कर चुकी है।
Created On :   6 Jan 2021 9:45 AM GMT