मोटो टैग: Moto Tag भारत में 2299 रुपए की कीमत में हुआ लॉन्च, इसमें है गूगल का फाइंड माय डिवाइस नेटवर्क सपोर्ट

Moto Tag भारत में 2299 रुपए की कीमत में हुआ लॉन्च, इसमें है गूगल का फाइंड माय डिवाइस नेटवर्क सपोर्ट
  • इसमें एक अल्ट्रा-वाइडबैंड (UWB) चिप दी गई है
  • यह ब्लूटूथ 5.4 कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है
  • यह बदली जा सकने वाली CR2032 बैटरी से लैस है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीनी कंपनी लेनोवो (lenovo) के स्वामित्व वाले ब्रांड मोटोरोला (Motorola) ने भारत में अपना लोकेशन ट्रैकर लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे मोटो टैग (Moto Tag) नाम दिया है। यह गूगल के फाइंड माय डिवाइस नेटवर्क को सपोर्ट करता है। इसमें एक अल्ट्रा-वाइडबैंड (UWB) चिप भी है। वायरलेस ट्रैकर देश में जेड ग्रीन और स्टारलाइट ब्लू कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। आइए जानते हैं इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन...

Moto Tag की कीमत

भारत में मोटो टैग की कीमत 2,299 रुपए रखी गई है और यह जल्द ही Moto India वेबसाइट के अलावा ई- कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर खरीदने के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।

Moto Tag की स्पेसिफिकेशन

मोटोरोला के इस लोकेशन ट्रैकर का उपयोग खोई हुई वस्तुओंं में किया जा सकता है। यह गूगल के फाइंड माय डिवाइस का सपोर्ट करता है। ऐसे में आप अपने पर्स, गाड़ी की चाबी, बैग और वाहन आदि में इस टैग को लगाकर उसे ट्रैक कर सकते हैं।

दावा किया गया है UWB-कैपेबिलिटी स्मार्टफोन के साथ उपयोग किए जाने पर यह एग्जैक्ट लोकेशन-ट्रैकिंग कैपेबिलिटीज प्रदान करता है। 'प्रेसिजन फाइंडिंग' फीचर के बारे में कहा जाता है कि यह ट्रैकर को ऑफलाइन होने पर भी एग्जैक्ट लोकेट करने में सक्षम है।

यह ब्लूटूथ 5.4 कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है और Android 9 (Android Pie) या नए वर्जन पर चलने वाले डिवाइस के साथ कंपैटिबल है। एक सपोर्ट रिंगर बटन यूजर्स को खोए हुए फोन को ट्रैक करने में मदद करता है।

मोटो टैग एक बदली जा सकने वाली CR2032 बैटरी से लैस है जो एक साल तक चलती है। डिवाइस अनवांटेड ट्रैकर्स की जांच करने के लिए मैन्युअल स्कैनिंग का सपोर्ट करता है। ट्रैकर में धूल और पानी प्रतिरोध के लिए IP67 रेटिंग है।

Created On :   23 April 2025 4:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story